- Blog
- July 24, 2023
- No Comment
- 2 minutes read
आज से शुरू होगा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, 4 अगस्त तक कोर्ट को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
ज्ञानवापी परिसर विवाद में आज से एक महत्वपूर्ण दौर शुरू होगा। इस मामले में वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद…
ज्ञानवापी परिसर विवाद में आज से एक महत्वपूर्ण दौर शुरू होगा। इस मामले में वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद आज से सर्वे शुरू होगा. एएसआई की एक टीम 24 जुलाई से ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण करेगी. जिसमें अधिवक्ता भी शामिल होंगे। कोर्ट ने पिछले 22 जुलाई और शनिवार को मामले की सुनवाई करते हुए परिसर के सर्वेक्षण का आदेश दिया था.
4 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश
वाराणसी जिला अदालत ने एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति दे दी. काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित मां श्रृंगार गौरी–ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक जांच की जाएगी। कोर्ट ने एएसआई को 4 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर–ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को पूरे मस्जिद परिसर की पुरातात्विक जांच के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. जबकि मुस्लिम पक्ष एएसआई सर्वे का विरोध कर रहा था.
क्या है पूरा विवाद?
ज्ञानवापी का ताजा विवाद मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवी–देवताओं की नियमित पूजा के अधिकार की मांग के बाद शुरू हुआ है। ये मूर्तियाँ ज्ञानवापी मस्जिद की बाहरी दीवार पर हैं। यह विवाद तब सामने आया जब 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी मंदिर में नियमित पूजा और दर्शन की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया। पहले इस परिसर में पारंपरिक परंपरा के अनुसार साल में सिर्फ 2 बार ही पूजा होती थी.