CM पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की खुदकुशी, छुट्टी नहीं मिलने से था परेशान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने गुरुवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।…

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने गुरुवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान का नाम प्रमोद रावत बताया जा रहा है। सीएम आवास और राजभवन के बीच में बनी बैरक में उसका शव मिला है।

The commando posted in the security of CM Pushkar Singh Dhami committed suicide

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर साढ़े तीन बजे घटी। प्रमोद ने अपनी सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर वहां तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच करी है।

छुट्टी नहीं मिलनेवाली बात गलतः एसएसपी

बताया जा रहा है कि घर में भागवत कथा होनी थी तो इसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि गार्ड की छुट्टी 16 जून से मंजूर हो चुकी थी। उसने छुट्टी भी 16 जून से ही मांगी थी। ऐसे में यह कारण आत्महत्या का नहीं हो सकता है। बता दें कि मृतक जवान प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था। वह 2007 बैच का सिपाही था और वर्तमान में वह 40वीं बटालियन PAC में तैनात था।

Related post

और खतरनाक हुआ ‘हैमून’, इन 12 राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

और खतरनाक हुआ ‘हैमून’, इन 12 राज्यों में मौसम…

त्योहारी सीजन के दौरान भारत पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार को समुद्र में तूफान उठ गया है। इसकी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *