‘चौथी पास राजा को समझ नहीं, अध्यादेश खारिज करके मानेंगे’, महारैली में गरजे सीएम केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली…

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली का आयोजन किया। इस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहे। केजरीवाल ने अपने संबोधन में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 12 साल पहले एक आंदोलन शुरू किया था जो भ्रष्टाचार के खिलाफ सफल आंदोलन था। आज फिर एक आंदोलन शुरू कर रहा हूं जो तानाशाह के खिलाफ है और इसे भी सफल बनाऊंगा।

'The fourth pass king does not understand, will accept the ordinance by rejecting it', CM Kejriwal thundered in the rally

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मोदी सरकार के अध्यादेश पर केजरीवाल ने जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि इस अध्यादेश के खिलाफ सभी पार्टी के नेताओं से मिल रहा हूं। दिल्ली वालों पूरे देश के लोग सभी आपके साथ हैं। 140 करोड़ लोग मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे और लोकतंत्र को बचाएंगे। ऐसा सिर्फ दिल्लीवालों के साथ नहीं हुआ है। बल्कि ऐसा ही अध्यादेश कल राजस्थान के लिए, पंजाब के लिए, एमपी के लिए, महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा। इसे अभी ही रोकना होगा।

चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने 2014 में मोदी को 7 सीटें दी। फिर 70 में से 3 सीट बीजेपी को दीं, 67 सीटें आप को दी। उसके बाद 2019 में दिल्लीवासियों ने मोदी को कहा कि आप देश संभालो, लेकिन 70 में से 62 सीटें हमें दी और बोले कि केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालो। लेकिन वो फिर भी दिल्लीवालों के पीछे पड़े हुए हैं। इसने देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की समस्याएं लगातार बढ़ा दी है। पूरी रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया। इस चौथी पास राजा को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है।

हमारे पास एक नहीं 100 सिसोदिया हैः केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी को लगा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भेजने से हमारा काम रुक जाएगा। हमारे पास एक नहीं बल्कि 100 मनीष सिसोदिया हैं। 100 सत्येंद्र जैन हैं। ये इन्हें जेल में डालकर दिल्ली के काम को रोकना चाहते हैं। जब वे इन्हें जेल में डालने के बाद सफल नहीं हुए तो दिल्लीवासियों का काम रोकने के लिए ये अध्यादेश लाए हैं। लेकिन हम इस अध्यादेश को राज्यसभा में खारिज करके ही मानेंगे। इसमें कपिल सिब्बल भी हमारे साथ होंगे। यह अध्यादेश दिल्ली की जनता पर थोपा जा रहा है।

तानाशाह को शासन का पता नहींः केजरीवाल

देश के तानाशाह को समझ नहीं आ रहा कि महंगाई, बेरोजगारी से कैसे पार पाया जाए? भ्रष्टाचार को कैसे खत्म करें? जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं। 2002 में वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने। वह 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वह पिछले 9 साल से पीएम हैं। उन्हें इस तरह राज करते हुए 21 साल हो गए हैं। हमें 12 साल हो गए। लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि शासन कैसे किया जाता है।

Related post

गर्मी से बचना है तो चाय-कॉफी और शराब न पीएं, केंद्र सरकार ने शेयर किए मूलमंत्र

गर्मी से बचना है तो चाय-कॉफी और शराब न…

देश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, भीषण…
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ऐलान- मिलेगा 46 फीसदी DA!

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ऐलान-…

देश के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब महंगाई भत्ते (DA) को लेकर बड़ा ऐलान सरकार कर सकती है।…
केंद्र सरकार के अध्यादेश पर बरसे मुख्यमंत्री केजरीवाल, कहा- ‘यह दिल्ली की जनता के साथ मजाक’

केंद्र सरकार के अध्यादेश पर बरसे मुख्यमंत्री केजरीवाल, कहा-…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जिस दिन सुप्रीम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *