डरा रहा कोविड का नया वेरिएंट, 25 दिसंबर तक देश में JN.1 वेरिएंट के आए कुल 69 मामले; सरकार में मची खलबली

डरा रहा कोविड का नया वेरिएंट- कोरोना महामारी देश में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। हर दिन…

डरा रहा कोविड का नया वेरिएंट- कोरोना महामारी देश में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। हर दिन इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के 412 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,170 हो गई है। वहीं इसका नया सब-वेरिएंट भी लोगों को सदमे में डाल रखा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए सब-वेरिएंट JN.1 के 25 दिसंबर तक कुल 69 मामले सामने आए हैं। वहीं इस वेरिएंट की वजह से कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई है। वहीं इससे कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 5,33,337 हो गई। वहीं, भारत में वर्तमान में कोविड मामलों की संख्या 4,50,09,660 हो गई है।

नए मामले बढ़ने से बढ़ी परेशानी

इसके अलावा, बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,44,72,153 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। बता दें, मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। जेएन.1 के करीब 69 मामले सामने आने के बाद सरकार की परेशानियां बढ़ रही है। वहीं दिल्ली एम्स ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

ऐसे करें कोविड-19 के JN.1 वेरिएंट से बचाव

डरा रहा कोविड का नया वेरिएंट- विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड का नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। हालांकि इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। डॉक्टर की मानें तो कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए और फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए और अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *