चोर ने खेत से ढाई लाख रुपये के टमाटर चुरा लिए, किसान ने थाने में केस दर्ज कराया

देश में महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि लोग इससे त्रस्त आ चुके हैं। सब्जियों से लेकर दाल…

देश में महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि लोग इससे त्रस्त आ चुके हैं। सब्जियों से लेकर दाल तक के दाम आसमान छू रहे हैं। खासकर टमाटर की कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देशभर में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। कई राज्यों में टमाटर 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। हालात ऐसे हैं कि आम जनता टमाटर लेने से डर रही है। टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतों ने भी आम लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है।

The thief stole tomatoes worth Rs 2.5 lakh from the farm, the farmer filed a case in the police station

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अब तक आपने सोना, चांदी या अन्य कीमती सामान की चोरी के बारे में सुना होगा,। लेकिन हसन जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने किसी के घर या बंगले पर नहीं, बल्कि एक किसान के खेत में से लाखों रुपये के टमाटर चोरी कर लिए।

ढाई लाख रुपये के टमाटर चोरी

टमाटर चोरी का मामला 4 जुलाई की रात का है। किसान धरनी का कहना है कि चोर उसके खेत से कई किलो टमाटर चुरा ले गए। मौजूदा गणना के हिसाब से टमाटर की कीमत ढाई लाख रुपये है। धरनी ने बताया कि उन्होंने दो एकड़ जमीन में टमाटर की खेती की थी। उसकी योजना टमाटर की फसल लेकर बाजार में बेचने की थी,लेकिन चोरों ने टमाटर पर हाथ साफ कर दिया।

चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया

धरनी ने टमाटर चोरी की शिकायत पुलिस से की है। धरनी ने बताया कि पिछली फसल में घाटा हुआ था, इसलिए कर्ज लेकर टमाटर की फसल उगाई। धरनी ने बताया कि चोरों ने टमाटर की फसल चुराने के बाद उसे नष्ट कर दिया है। हेलेबिडू पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *