- राजनीति
- January 5, 2024
- No Comment
- 1 minute read
‘ये दोस्ती बहुत पुरानी है…मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर भावुक हुए केजरीवाल; कही दिल छू लेनेवाली बातें
‘ये दोस्ती बहुत पुरानी है…’, मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर भावुक हुए केजरीवाल; कही दिल छू लेनेवाली बातें आज दिल्ली…
‘ये दोस्ती बहुत पुरानी है…’, मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर भावुक हुए केजरीवाल; कही दिल छू लेनेवाली बातें
आज दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है। हालांकि वह फिलहाल जेल में हैं और जमानत पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक संदेश दिया है। उन्होंने बीजेपी द्वारा झूठे केस में फंसाने की भी बात कही है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर यह बातें कही।
केजरीवाल ने कहा- ये दोस्ती बहुत पुरानी है। हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मजबूत है। जनता के लिए काम करने का ये जुनून भी बहुत पुराना है। साजिश रचने वाले लाख कोशिश कर लें.. ये भरोसा, ये स्नेह और ये दोस्ती कभी नहीं टूटेगी। उन्होंने लिखा- बीजेपी ने झूठे केस लगाकर मनीष को पिछले 11 महीने से जेल में रखा हुआ है। लेकिन मनीष इनके ज़ुल्म के आगे डटकर खड़े हैं। इनकी तानाशाही के सामने ना अब तक झुके हैं और ना भविष्य में कभी झुकेंगे। तानाशाही के इस दौर में मनीष का साहस हम सबको प्रेरणा देता है। जन्मदिन मुबारक हो मनीष।
आतिशी ने भी दी बधाई
मंत्री आतिशी ने भी सिसोदिया को जन्मदिन की बधाई दी। एक्स पर पोस्ट कर कहा- आज मनीष सर का जन्मदिन है। हर साल इस दिन को हम धूम-धाम से मनाते थे, खूब हंसी मज़ाक़ करते थे, पर दुख है कि जिस व्यक्ति ने गरीबों के बच्चों को भी वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने के सपने को पूरा किया उन्हें एक झूठे केस में 11 महीनों से जेल रखा गया है। आप हमारी प्रेरणा और ताकत है, मनीष सर। उम्मीद है, आप जल्द हमारे बीच होंगे और हम ये उत्सव मनायेंगे। देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री को मेरा सलाम।
ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल
बता दें, हाल ही में केजरीवाल को ईडी ने तीसरा समन भेजा था, लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी का समन अवैध है और वह बिना किसी वजह के पूछताछ करना चाहती है। उन्होंने बकायदा एक चिट्ठी भी लिखी और ईडी से कुछ सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि हमने ईडी से पूछा है कि वह हमें किस हैसियत से पूछताछ करना चाहती है। हालांकि इसका जवाब अभी तक ईडी ने नहीं दिया है। केजरीवाल ने उन्हें गिरफ्तार करने की आशंका व्यक्त की थी।
जमानत भी नहीं मिली
मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाला मामले में अभी जेल में बंद हैं। उन्हें सीबीआई और ईडी की जांच का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उन्होंने कोर्ट से जमानत लेने की कई बार कोशिश की है, लेकिन उन्हें कोर्ट ने जमानत नहीं दी। हालांकि कोर्ट ने उन्हें पत्नी से मुलाकात करने के लिए दो बार मोहलत दी थी।