मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए बिटकॉइन में मांगे 1 मिलियन डॉलर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी।…

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी। 23 नवंबर यानी गुरुवार को यह धमकी ईमेल की मदद से दी गई थी, जिसमें 48 घंटों के अंदर 10 लाख डॉलर बिटकॉइन में देने की मांग की थी।

मुंबई पुलिस ने इस मामले पर कहा कि सहार पुलिस ने ईमेल आईडी- quaidacasrol@gmail.com का उपयोग कर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी भरा मेल भेजने के लिए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे यह ईमेल मुंबई इंटरनेश्नल एयरपोर्ट लिमिटेड ( MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था। गौरतलब है कि ईमेल में मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले में जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी। धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी जिसमें लिखा था कि विषय- ब्लास्ट… आपके हवाई अड्डे के लिए यह आखिरी चेतावनी है। अगर पते पर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर ट्रांसफर नहीं किए गए तो 48 घंटों के अंदर हम टर्मिनल-2 को विस्फोट कर उड़ा देंगे। इसके 24 घंटे बाद एक और अलर्ट आएगा।

इन धाराओं में केस दर्ज

बता दें कि पुलिस ने फिलहाल भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 385 ( जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को डराना) एवं धारा 501 (1) (बी) (ऐसे बयान जो जनता में या सार्वजनिक शांति के खिलाफ डर पैदा करने के इरादे से दिए गए हो) के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई

मुंबई एयरपोर्ट एवं उसके आसपास के इलाके में मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस ने धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस भी पता कर लिया है। अब पुलिस उस शख्स की पहचान करने में जुट गई है, जिसने यह धमकी भरा ईमेल भेजा है। बता दें कि, मुंबई पुलिस को इससे पहले भी कई धमकी भरे कॉल आ चुके है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *