11 अगस्त को तीन सुपरहिट फिल्मों की होगी काटें की टक्कर, एक ही दिन में दस्तक देगी ये बड़ी फिल्में

11 अगस्त 2023 का दिन दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक साबित हो सकता है। इस दिन सिनेमाघरों में एक-दो नहीं…

11 अगस्त 2023 का दिन दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक साबित हो सकता है। इस दिन सिनेमाघरों में एक-दो नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली है। जहां दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं एक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। मनोरंजन के लिए भले ही ये दिन बेहद खास हो लेकिन दर्शकों के लिए ये दिन थोड़ा कशमकश भरा साबित हो सकता है, क्योंकि उनके तीन चहेते सितारों में से उन्हें किसी एक को फिल्म देखने के लिए चुनना होगा। चलिए जानते हैं कौन सी ये तीन फिल्में हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

Three superhit films will clash on August 11, these big films will knock in a single day

ओएमजी 2

इस लिस्ट में टॉप पर है अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ओएमजी 2। इस फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है। अक्षय कुमार की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म है। आपको मालूम होगा कि 2012 में रिलीज हुई ‘ओह माय गॉड’ सीक्वल है। ये 11 फिल्म अगस्त को रिलीज की जाएगी।

गदर 2

इस लिस्ट में सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का नाम भी दर्ज है। ये भी 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ में सनी देओल और अमीषा पटेल की अभिनीत फिल्म लव स्टोरी बेस्ड थी। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। उस दौर की ये सुपर डुपर हिट फिल्मों में गिनी गई थी। इस फिल्म के गाने लोगों की जुबां पर थे। वहीं फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं। वहीं अब 23 साल बाद ये जोड़ी एक साथ दोबारा पर्दे पर नजर आएगी। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है। अनिल शर्मा के निर्देशन तले बनी फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हार्ट ऑफ स्टोन

11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरा नाम है आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’। ये आलिया की हॉलीवुड फिल्म है। खबरों के मुताबिक फिल्म जासूसी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म को हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक टॉम हार्पर के निर्देशन में तैयार की गई है। बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट इसमें चैलेंजिंग रोल को बखूबी रुप से निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वो हॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। ये अपने अभिनय का जलवा हॉलीवुड में बिखेर पाएगी या नहीं, ये तो आगे आने वाला समय ही बताएगा।

Related post

‘सच सामने आएगा’, सेंसर बोर्ड के फैसले पर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दी प्रतिक्रिया

‘सच सामने आएगा’, सेंसर बोर्ड के फैसले पर एक्टर…

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। जिस दिन से इस फिल्म…
अक्षय की ‘ओएमजी 2’ का मोस्ट अवेटेड फर्स्ट सॉन्ग ‘ऊंची ऊंची वादी’ रिलीज, शिव भक्ति में लीन दिखे पंकज त्रिपाठी

अक्षय की ‘ओएमजी 2’ का मोस्ट अवेटेड फर्स्ट सॉन्ग…

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं…
अक्षय कुमार ‘ओएमजी 2’ में जादू चला पाएंगे पुराना जादू, जानिए क्या कहता है टीजर का रिव्यू

अक्षय कुमार ‘ओएमजी 2’ में जादू चला पाएंगे पुराना…

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट मिल रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *