- मनोरंजन
- July 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का टाइटल सामने आया, रिलीज डेट की भी हुई घोषणा
साजिद नाडियावाला और कबीर खान की जोड़ी फिल्म ’83’ में बनी थीं। असल में इन्होंने फिल्म का निर्माण किया था।…
साजिद नाडियावाला और कबीर खान की जोड़ी फिल्म ’83’ में बनी थीं। असल में इन्होंने फिल्म का निर्माण किया था। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। कह सकते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं एक बार फिर से साजिद और कबीर की जोड़ी बनने वाली है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा बेस्ड होगी और इसमें कार्तिक आर्यन लीड भूमिका निभाएंगे। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म के नाम की भी घोषणा कर दी है।

जानिए फिल्म का टाइटल
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘चंदू चैंपियन’ रखा गया है। रिपोर्ट की मानें तो कबीर खान और साजिद नाडियावाला को यही लगता है कि इस फिल्म के लिए ये टाइटल एकदम परफेक्ट है। फिल्म के कैरेक्टर के साथ ये नाम काफी फिट बैठेगा। इससे पहले कबीर खान ने साल 2005 में सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के साथ भी ऐसा ही एक्सपेरिमेंट किया था। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों की इच्छा है कि फिल्म के टाइटल को लेकर लोग बड़ चढ़ कर चर्चा करें। यही वजह है इसका नाम ‘चंदू चैंपियन’ रखा गया है।
फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें
ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म को आने वाले छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। मेकर्स की भी यही प्लानिंग है कि इसे अगले साल जून में रिलीज कर दिया जाए। बता दें कि फिल्म में अच्छे वीएफएक्स भी दर्शकों को देखने को मिलेगा। कबीर खान और साजिद दोनो ने ऐसी आशंका जताई है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम करने में कामयाब हो सकती है। अब ये आने वाले समय में पता चलेगा कि फिल्म बड़े पर्दे पर कितना जादू चला पाती है। हालांकि फैंस फिल्म की बेशब्री से इंतजार कर रहे है।