UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस के इतिहास में पहली बार 52,699 सिपाहियों की होगी सीधी भर्ती

UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने के लिए सुनहरा मौका है क्योंकि राज्य सरकार इच्छुक…

UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने के लिए सुनहरा मौका है क्योंकि राज्य सरकार इच्छुक युवाओं को एक बड़ा अवसर देने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रही है। पहले यह भर्ती 35,757 पदों पर होने वाली थी। दो कंपनियों के भर्ती परीक्षा कराने में रुचि दिखाने के बाद 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के संबंध में कार्रवाई आगे बढ़ने की शुरुआत की गई है। इतिहास में पहली बार यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती होने जा रही है।

UP Police Constable Recruitment: For the first time in the history of UP Police, there will be direct recruitment of 52,699 constables

15 जुलाई तक लिखित परीक्षा

पहले यह भर्तियां 35,757 पदों पर होने वाली थी, जिसमें सिपाही नागरिक पुलिस के 26,210, फायरमैन के लिए 1007 और पीएसी के लिए 8540 पद शामिल थे। लेकिन अब इसमें सिपाही नागरिक पुलिस के 15,601 और उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के लिए 1341 सिपाहियों के पदों को भी शामिल किया गया है। इसका अधियाचन भर्ती बोर्ड को मिला था, जिसका परीक्षण करने के बाद उसे भी शामिल किया गया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, आगामी 15 जुलाई तक लिखित परीक्षा और भर्तियों के संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यदाई संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी और संस्था का चयन होने के बाद इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इसकी वजह से निविदा हुई थी निरस्त

बीते नवंबर महीने में सिपाहियों के 35,757 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी हुई थी। इसमें केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने निविदा में हिस्सा लिया था। इसकी वजह से निविदा निरस्त करनी पड़ी थी। इसके बाद नकल में माफिया और सॉल्वर गैंग की परीक्षा में सेंधमारी के डर से (टीसीएस) में अपने हाथ पीछे खींच लिए थे।

25 लाख आवेदन आने की उम्मीद

यूपी पुलिस भर्ती में 52,699 पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती होगी। इसके लिए 25 लाख से ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद हैं। क्योंकि बीते कई वर्षों से युवा सिपाही बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सिपाही भर्ती की परीक्षाओं में भी 23 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। इस बार अधिक पदों के कारण ज्यादा अभ्यार्थियों की शामिल होने की उम्मीद है।

भर्तियां इन पदों पर होगी
• 41,811 सिपाही नागरिक पुलिस
• 8,540 सिपाही पीएसी
• 1,007 फायरमैन
• 1,341 सिपाही यूपीएसएसएफ

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *