राम मंदिर के लिए सब्जी बेचने वाले ने बनाई अनोखी घड़ी, एक साथ दिखाएगी 9 देशों का समय

राम मंदिर के लिए सब्जी बेचने वाले ने बनाई अनोखी घड़ी- अयोध्या राम मंदिर को लेकर देशभर में उत्साह का…

राम मंदिर के लिए सब्जी बेचने वाले ने बनाई अनोखी घड़ी- अयोध्या राम मंदिर को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। हर कोई अपने तरीके से रामलला को कुछ न कुछ भेंट कर रहा है। इस बीच लखनऊ के सब्जी विक्रेता अनिल कुमार साहू ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को एक पेटेंट वर्ल्ड क्लॉक गिफ्ट की है। इस घड़ी की खास बात यह है कि यह एक साथ 9 देशों का समय दिखाती है। यह अनोखी घड़ी राम मंदिर, अयोध्या जंक्शन और हनुमानगढ़ी मंदिर को समर्पित है।

एक साथ 9 देशों का समय दिखाएगी घड़ी

लखनऊ के गोमती नगर निवासी सब्जी विक्रेता ने बताया कि बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत थी। इसके बाद हमने इस घड़ी को बनाने के बारे में सोचा और कई सालों की मेहनत के बाद यह घड़ी बनकर तैयार हुई। इस घड़ी में एक साथ 9 देशों का समय देखा जा सकता है।

विश्व घड़ी निर्माता एक भारतीय

राम मंदिर के लिए सब्जी बेचने वाले ने बनाई अनोखी घड़ी- अनिल कुमार साहू का दावा है कि पूरी दुनिया में ऐसी कोई घड़ी नहीं है, जो एक साथ 9 देशों का समय दिखा सके। हमने यह घड़ी राम कारसेवक पुरम में मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को समर्पित की है। रामलला के भव्य मंदिर में यह घड़ी कौन लगाएगा? राम मंदिर बन रहा है। अयोध्या भ्रमण के दौरान देश-विदेश के मेहमान यहां से अपने देश का समय आसानी से देख सकते हैं। अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि हम गर्व से कह सकते हैं कि विश्व घड़ी निर्माता एक भारतीय हैं।

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें, 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसको लेकर राम नगरी में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *