एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आया फैसला, एक्टर सूरज पंचोली हुए बरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में अभिनेता सूरज पंचोली बरी हो गए हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने आज…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में अभिनेता सूरज पंचोली बरी हो गए हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाया। इस मामले में अभिनेता सूरज पंचोली पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने 28 अप्रैल, यानी आज करीब दस साल बाद जिया खान आत्महत्या मामले में फैसला सुनाया है। इस मामले में दिवंगत एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एएस सैयद ने गुरुवार को दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया और अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया।

Verdict came after 10 years in actress Jia Khan suicide case
क्या था पूरा मामला?

‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून, 2013 को जुहू में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी और सूरज पंचोली पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। जुहू पुलिस मामले की जांच कर रही थी और जांच के दौरान 7 जून 2013 को पुलिस को जिया खान के घर से 6 पेज का हस्तलिखित सुसाइड नोट मिला। इसके बाद 11 जून 2013 को मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *