कुदरत की कैसी बलि! छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों समेत 11 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में बीती रात गमख्वार में हुए हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों समेत 11 लोगों की दर्दनाक…

छत्तीसगढ़ में बीती रात गमख्वार में हुए हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख जताया है। यहां बालोद में एक बोलेरो कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के फेंडर उड़ गए और 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 10 लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। ये सभी लोग एक शादी में जा रहे थे।

11 people including 10 of the same family died in a road accident in Chhattisgarh
मरकटोला की शादी में जाते समय हुआ हादसा

हादसा कांकेर नेशनल हाईवे पर जगता के पास हुआ। बताया जा रहा है कि परिवार धमतरी के सोरम गांव से बोलेरो में शादी के लिए मरकटोला जा रहा था। लेकिन इस परिवार का बीच में ही एक हादसा हो गया। मरने वालों में दो बच्चे और 5 महिलाएं भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना बुधवार रात की है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग एक शादी में शामिल होने के लिए मर्कटोला जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उधर, इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *