आखिर क्यों किया अमेरिकी सेना ने इराक पर हमला? क्या US राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिए थे अटैक का निर्देश

इराक के हिजबुल्लाह और उससे संबंधित समूहों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने हमला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

इराक के हिजबुल्लाह और उससे संबंधित समूहों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने हमला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर यह हमला किया गया है। अमेरिकी सेना ने पहले हमले में तीन अमेरिकी कर्मियों के घायल होने के बाद इराक में ईरान समर्थित बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तीन साइटों पर हमले किए। इन हमलों को रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने जरूरी और आनुपातिक बताया।

क्यों किया US ने इराक पर हमला?

अमेरिकी सेना ने हिज्बुल्लाह और उससे संबंधित गुटों के तीन ठिकानों को निशाना बनाया है। ये हमले अमेरिका ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा किए जा रहे हमलों के जवाब में किए है। दरअसल रविवार को इरबिल एयरबेस पर ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह ने हमले किये थे, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। एक बयान में व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि ये ड्रोन से हमला किया गया और सीधे तौर पर इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया गया है। बता दें कि इराक के ठिकानों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले का निर्देश दिया था।

US सेना को निशाना बनाने की कोशिश

एक बयान में अमेरिका की तरफ से साफ कहा गया है कि अमेरिकी सैनिकों और बेस पर अगर हमले जारी रहे तो अमेरिका उसका माकूल जवाब देगा। बता दें कि अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर मध्य अक्टूबर से अब तक इराक और सीरिया में 100 से अधिक हमले हो चुके हैं। गौरतलब है कि ⁠22 दिसंबर तक जो 102 हमले हुए थे, उनमें से इराक में 47 और सीरिया में 55 हमले हुए थे। इन हमलों में राकेट, मोर्टार, ड्रोन और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल तक का प्रयोग किया गया। हालांकि ज्यादातर हमले निशाने तक नहीं पहुंचे या फिर निशाने तक पहुंचने से पहले ही उनको मार गिराया गया।

हमले में 70 अमेरिकी सैनिक घायल

बता दें कि, इन हमलों में करीब 70 अमेरिका सैनिकों के मामूली रुप से घायल होने की खबर आ चुकी है। 7 अक्टूबर के इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल-गाजा पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है। दरअसल अमेरिका इजरायल को पूरा सहयोग दे रहा है। इसी कारण इजरायल के साथ-साथ अमेरिका के इराक और सीरिया स्थित सैन्य ठिकानों पर भी हिज्बुल्लाह हमले कर रहा है।

सैय्यद राजी मौसवी की हमले में मौत

इजरायल ने भी इस बीच सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला किया है। ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ सलाहकार सैय्यद राजी मौसवी की सोमवार को किए गए इस हमले में मौत हो गई। सीरिया में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडरों में मौसवी शामिल थे। गौरतलब है कि ईरान और उसके समर्थित गुटों को एक तरफ अमेरिका तो दूसरी तरफ इजरायल निशाने पर ले रहा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *