क्या लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की संख्या बढ़ेगी? नए संसद भवन में ज्यादा सीटें क्यों?

दिल्ली के मध्य में स्थित संसद देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था है। यह इमारत करीब 96 साल पहले यानी…

दिल्ली के मध्य में स्थित संसद देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था है। यह इमारत करीब 96 साल पहले यानी 1927 में बनी थी और फिर अंग्रेजों ने इसे ‘काउंसिल हाउस’ के नाम से बनवाया था। आजादी के बाद सरकार ने इसे संसद भवन बना दिया और पिछले 72 साल से देश इसी इमारत से चलता था, लेकिन अब 28 मई से देश को नए संसद भवन से चलाया जाएगा। यह नया संसद भवन पुराने संसद भवन से काफी अलग और बेहतर है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस भवन में सांसदों के बैठने के लिए कुर्सियों की संख्या पहले से ज्यादा है।

Will the number of Lok Sabha and Rajya Sabha MPs increase? Why more seats in the new Parliament House?

ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की संख्या बढ़ने वाली है? आइए जानते हैं कि नई संसद में सीटों की संख्या बढ़ाने के क्या नियम हैं? इस बदलाव के लिए संविधान क्या कहता है? साथ ही नई संसद में उच्च सदन और निचले सदन में बैठने के लिए कितनी सीटें बढ़ाई गई हैं।

लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सीटें

1951 में जब देश में अपना पहला संसदीय चुनाव हुआ, तब लोकसभा में 489 सीटें थीं, लेकिन बढ़ती जनसंख्या और काम के बोझ के कारण सदस्यों की संख्या बढ़कर 543 हो गई। इसके विपरीत राज्यसभा में 245 सीटें हैं। अब अगर नए संसद भवन की बात करें तो इसमें लोकसभा के 888 सदस्यों और राज्यसभा के 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा संयुक्त सत्र के लिए 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

जनगणना के आधार पर संख्या बढ़ाई जाएगी

अब यहां एक बात और गौर करने वाली है कि सांसदों की संख्या बढ़ाने की चर्चा अचानक नहीं शुरू हुई। इसके पीछे की वजह 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का फैसला है। 1971 की जनगणना के आधार पर लोकसभा में अलग-अलग राज्यों को आवंटित सीटों की कुल संख्या 2026 के बाद परिसीमन होने तक अपरिवर्तित रहेगी। नई जनगणना के नतीजे 2021 में आने थे लेकिन सरकार ने अभी तक जनगणना शुरू नहीं की है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि सरकार 2031 या उसके बाद परिसीमन कर सकती है।

Related post

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज से होगी चर्चा, शुरूआत कर सकते हैं राहुल गांधी

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज…

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज से…
चिराग पासवान की एनडीए में वापसी, क्या लोकसभा चुनाव में बदल जाएगा बिहार का सियासी खेल?

चिराग पासवान की एनडीए में वापसी, क्या लोकसभा चुनाव…

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में लौटने का फैसला किया है। ये सारी जानकारी बीजेपी के…
बसपा सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता छिनी, गैंगस्टर एक्ट के तहत मिली 4 साल की सजा

बसपा सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता छिनी, गैंगस्टर…

यूपी माफिया मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यूपी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *