• Blog
  • August 25, 2023
  • No Comment
  • 1 minute read

भरतीय पहलवानों को झटका, भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित, ये रही वजह

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की सदस्यता को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। यह भारत…

भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता निलंबित

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की सदस्यता को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। यह भारत के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा झटका है। इसके पीछे अध्यक्ष पद का चुनाव न होने की वजह सामने आई है। कई विवादों में फंसे भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। महासंघ को जून 2023 में चुनाव कराना अनिवार्य था। डब्ल्यूएफआई को पहले जनवरी में और फिर मई में निलंबित कर दिया गया था। तब भारत के पहलवानों ने इसकी कार्यपालिका विरोध किया और इसके तात्कालिक अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। डब्ल्यूएफआई के दैनिक मामलों का प्रबंध वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति द्वारा किया जा रहा है।

UWW ने WFI को लिखा था पत्र

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 30 मई को भारतीय कुश्ती महासंघ को पत्र लिखा था, जिसमें अगले 45 दिन में यानी 15 जुलाई तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की बात की गई थी। लेकिन ऐसा नहीं होने की स्थिति में WFI के सदस्यता रद्द करने की बात की गई थी। माना जा रहा है कि चुनाव न होने की वजह से WFI के सदस्यता रद्द की गई है।

WFI के 15 पदों पर होने हैं शासी निकाय चुनाव

WFI के शासी निकाय में 15 पदों के लिए 12 अगस्त को चुनाव होने वाले थे। वहीं, सोमवार को उत्तर प्रदेश से भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह सहित चार उम्मीदवारों ने पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। वहीं उत्तराखंड के एसपी देसवाल को बृजभूषण शिविर से कोषाध्यक्ष अध्यक्ष के लिए नामांकित किया गया था। वही चंडीगढ़ कुश्ती संस्था के दर्शन लाल को महासचिव पद के लिए नामांकित किया गया था। अब चुनाव में हुई देरी के चलते यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सदस्यता रद्द कर दी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *