- स्पोर्ट्स
- June 12, 2023
- No Comment
- 1 minute read
WTC Final: भारतीय टीम पर दोहरी मार, शुभमन गिल पर लगा भारी जुर्माना, पूरी टीम को भी सजा, जानें वजह
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके साथ-साथ टीम इंडिया पर दोहरी मार पड़ी है। क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद ICC ने धीमी ओवर गति के लिए टीम इंडिया की पूरी मैच फीस काट ली है। वहीं स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है।

धीमी ओवर गति को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ICC ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को भी झटका लगा। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैच की फीस का 80 फीसदी हिस्सा काट लिया है। फाइनल मैच के दौरान दोनों टीमों ने अधिकतर ओवर तेज गेंदबाजों से कराए थे। इसी वजह से इसमें किसी भी दिन पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो पाया। मैच के बाद ICC ने दोनों टीमों के खिलाफ एक्शन लिया और भारतीय खिलाड़ियों की 100 फीसदी फीस और और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर 80 फीसदी जुर्माना लगाया।
भारतीय टीम तय समय के अनुसार 5 ओवर पीछे थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम चार ओवर पीछे थी। सहकर्मियों और खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जब कोई टीम तय समय पर पूरे ओवर नहीं कर पाती है, तो खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया जाता है। इसी कारण पांच ओवर पीछे होने की वजह से भारतीय टीम की पूरी मैच की फीस काट ली गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगा है।
शुभमन गिल पर 115 फीसदी जुर्माना
भारत के युवा खिलाड़ी बल्लेबाज शुभमन गिल पर थर्ड अंपायर के फैसले पर नाखुशी जताने को लेकर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल के कैच को लेकर विवाद हुआ था। यह कैच कैमरून ग्रीन ने स्लिप में लटका था और थर्ड अंपायर ने कैच को सही करार देते हुए शुभमन गिल को आउट दिया था। शुभमन गिल ने मैच के बाद थर्ड अंपायर के फैसले पर अपनी नाराजगी दिखाई और मैच के बाद उन्होंने टि्वटर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अंपायर के फैसले की आलोचना की थी। इसी वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया है।