सुसाइड करना चाहते थे नाटू-नाटू के कोरियोग्राफर, यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में हुई शूटिंग, जानें रोचक बातें

फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला है। आखिरी बार सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का…

फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला है। आखिरी बार सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर 2008 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए एआर रहमान ने जीता था। भारत को यह अवॉर्ड 15 साल बाद मिला है। हालांकि ‘जय हो’ गीत ने ऑस्कर जीत था, लेकिन यह एक ब्रिटिश फिल्म थी। ‘नाटू-नाटू’ गाना पहले ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीत चुका है। बता दें कि यह गाना गोल्डन ग्लोब जीतने वाला पहला भारतीय और एशियाई गाना भी है।

Naatu Naatu

फिल्म ‘आरआरआर’ का गाना ‘नाटू-नाटू’ जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है और रामचरण और कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने इस गाने के हुक स्टेप को बनाने के लिए 110 कदम उठाए। इस गाने की मेकिंग काफी दिलचस्प है। ज्ञात हो कि ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम किरवानी कभी अकाल मृत्यु के भय से सन्यासी बनकर रहते थे। वहीं गाने के स्टेप्स बनाने वाले कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित भी आत्महत्या करने की सोच रहे थे।

गाने को पूरा करने में 19 महीने लगे

‘नाटू-नाटू’ गाना दोस्ती पर आधारित है और इस गाने की दिलचस्प बात यह है कि इसे बनाने में 19 महीने का समय लगा है। संगीतकार एमएम किरवानी ने फिल्म के लिए 20 गीत लिखे, जिसके बाद फिल्म के लोगों की वोटिंग के आधार पर फैसला लिया गया। दिलचस्प बात यह है कि गाने का 90% हिस्सा सिर्फ आधे दिन में पूरा हो गया था और बाकी के 10% गाने को पूरा होने में 19 महीने लगे थे।

गाने के लिए 110 मूव्स तैयार किए

कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने गाने के स्टेप्स तैयार किए हैं। उस वक्त फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ऐसे कदम चाहते थे जो दो दोस्त मिलकर कर सकें लेकिन स्टेप्स इतने कठिन नहीं होने चाहिए कि दूसरे उनकी नकल कर सकें। दिलचस्प बात यह है कि कोरियोग्राफर ने गाने का हुक स्टेप बनाने के लिए 110 मूव्स तैयार किए।

प्रेम रक्षित आत्महत्या करना चाहते थे

नाटू नाटू गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित के पिता आर्थिक स्थिति के चलते फिल्मों में डांस असिस्टेंट बन गए और प्रेम दर्जी की दुकान पर काम करते थे। एक दिन गरीबी से तंग आकर प्रेम आत्महत्या करने के लिए चेन्नई के मरीना बीच पर चला गया। उसने सोचा कि अगर वह आत्महत्या कर लेता है तो डांस फेडरेशन के लोग परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद करेंगे। उस वक्त उसने आत्महत्या करने से पहले सोचा था कि मैंने जो साइकिल उधार ली है और उसकी मौत के बाद वे लोग परिवार को परेशान करेंगे। इसी विचार से वह अपनी साइकिल रखने के लिए घर आ गया और घर आते ही उसके पिता का फोन आया कि उसे एक फिल्म में डांस एक्स्ट्रा की नौकरी मिल गई है। नौकरी मिलते ही प्रेम ने आत्महत्या का विचार त्याग दिया।

गाने को 15 दिनों में कीव में शूट किया गया

गीत तैयार होने के बाद, इसे अगस्त 2021 में कीव, यूक्रेन में राष्ट्रपति निवास मरिंस्की पैलेस में फिल्माया गया था। आपको बता दें कि इसे कीव में 15 दिनों में शूट किया गया था, जिसमें 50 बैकग्राउंड डांसर और करीब 400 जूनियर एक्टर थे।

Related post

भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने जीता ऑस्कर

भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, ‘नाटू नाटू’ और ‘द…

आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में भारतीय फिल्मों…
‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग पर कोरियाई दूतावास के स्टाफ जमकर थिरके, पीएम मोदी ने किया रिट्वीट

‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग पर कोरियाई दूतावास के स्टाफ जमकर थिरके,…

‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग पर कोरियाई दूतावास के स्टाफ जमकर थिरके, पीएम मोदी ने किया रिट्वीट फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ गाने की लोकप्रियता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *