नए अवतार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश, जानें इसके फीचर्स और कीमत

नए अवतार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश, जानें इसके फीचर्स और कीमत बजाज कंपनी लंबे समय से टू-व्हीलर का…

नए अवतार में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश, जानें इसके फीचर्स और कीमत


बजाज कंपनी लंबे समय से टू-व्हीलर का निर्माण कर रही है। वहीं आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी डिमांड है। इसी कड़ी में बजाज ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपने बजाज चेतक को नए अवतार में मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इसे थोड़ा बहुत बदलाव करके इसे मार्केट में पेश किया है। टू व्हीलर के शौकीन इसे पहले से किफायती और अधिक रेंज के साथ खरीद सकेंगे। बजाज की ओर से पेश किया गया ये स्कूटर अपने सेगमेंट में ओकिनावा आईप्रेज प्लस से लेकर विदा वी1 जैसे स्कूटर को टक्कर देगा।

किफायती कीमत पर उपलब्ध

बजाज के इस नए अपडेटेड बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.22 लाख रुपए है। वहीं, बजाज प्रीमियम की कीमत 1.52 लाख रुपए (एक्सशोरूम) रखी गई है।

शानदार रेंज और पावर पैक

आपको बता दें कि बजाज चेतक स्कूटर के पावर पैक को पहले के जैसे ही बनाया गया है। इसमें 50.4 वोल्ट वाली 57.24ah की आयन बैटरी प्रदान की गई है। इसकी रेंज 90 किमी के करीब है। वहीं अपडेटेड चेतक में ARAI की रेंज का जिक्र करें तो ये 108 किमी की अनुमानित है। इसे महज 4 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सिर्फ पौने तीन घंटे का समय लगता है।

गजब के है लुक और फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक में आपको कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके खास फीचर्स में display console जैसे छोटे मोटे बदलाव देखे जा सकते हैं। वहीं, इसके अपडेटेड स्कूटर में satin black के अलावा ये matt course grey और matte caribbean blue जैसे नए कलर में उपलब्ध होगी।

इससे होगी टक्कर

मौजूदा समय में electric two wheeler segment में काफी मांग के चलते कई निर्माता कंपनियां पहले से मौजूद हैं, जिसे बजाज चेतक टक्कर देगा। इस खास लिस्ट में ओकिनावा आईप्रेज प्लस, विदा वी 1, टीवीएस आईक्यूब electric scooter का नाम दर्ज है।

Related post

भारत में बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, मारुति साल 2030 तक 6 ईवी करेगी लॉन्च

भारत में बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, मारुति साल…

भारत में बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, मारुति साल 2030 तक 6 ईवी करेगी लॉन्च इलेक्ट्रिक कारों (ईवी) का भारत में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *