- अंतरराष्ट्रीय
- June 7, 2023
- No Comment
- 1 minute read
16 साल के लड़के ने राष्ट्रपति की तस्वीर पर बना दी मूंछ, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
तुर्की के राष्ट्रपति रिसप तैय्यप एर्दोगन की तस्वीर पर मूछ बनाने वाले 16 साल के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार…
तुर्की के राष्ट्रपति रिसप तैय्यप एर्दोगन की तस्वीर पर मूछ बनाने वाले 16 साल के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में हाल ही में खत्म हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राष्ट्रपति के पोस्टर पर एक 16 साल के लड़के ने मूछ बना दी थी, इसको लेकर काफी बवाल मचा गया था। बता दें, एर्दोगन एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की से निकलने वाले कई अखबार में छपा कि एक 16 वर्षीय लड़के ने एक चुनाव प्रचार पोस्टर पर मूंछ बनाई थी, जिसे लेकर पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि मेक्सिको के दक्षिण पूर्वी शहर में इस लड़के के उसके घर के पास पोस्टर पर राष्ट्रपति रिसप तैय्यप एर्दोगन की तस्वीर पर पेन से हिटलर जैसी मूंछें बनाना और उस पर अपमानजनक टिप्पणी लिखने का आरोप हैं।
तुर्की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे से किशोर की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अधिकारियों ने उसके घर पर उससे पूछताछ की। लड़के ने कथित तौर पर तस्वीर पर मूंछ बनाने की बात को स्वीकार कर लिया, लेकिन उसने पोस्टर पर अपमानजनक टिप्पणी की बात को लेकर इनकार कर दिया।
तुर्की में राष्ट्रपति का अपमान सबसे बड़ा अपराध है
न्याय मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति का अपमान करना तुर्की में सबसे आम अपराधियों में से एक है, क्योंकि पिछले साल लगभग 16,753 लोगों को दोषी करार दिया जा चुका है। लेकिन सरकारी वकील के समक्ष ले जाने पर लड़के को ‘राष्ट्रपति का अपमान’ करने पर दोषी पाया गया और उसको पुलिस ने नजदीकी युवक केंद्र जेल में डाल दिया। 20 साल से तुर्की के राष्ट्रपति पद पर काबिज 69 वर्षीय रिसप तैय्यप एर्दोगन 28 मई को फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को अगले नए 5 साल के कार्यकाल की शुरुआत की है।