- ख़बरें
- December 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
संसद भवन की सुरक्षा में भारी चूक, लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूदे दो युवक; कर दिया धुआं-धुआं
संसद भवन की सुरक्षा में भारी चूक-संसद की सुरक्षा में बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे बड़ी चूक देखने को मिली।…
संसद भवन की सुरक्षा में भारी चूक-संसद की सुरक्षा में बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे बड़ी चूक देखने को मिली। 20 साल के दो युवक लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद पड़े। उनके हाथ में टिन के डिब्बे थे, जिनसे पीला धुआं निकल रहा था। इसके बाद इनमें से एक शख्स लोकसभा स्पीकर की कुर्सी की तरह दौड़ने लगा। इन आरोपियों को सदन में कूदने के बाद वहां मौजूद सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।
इस घटना को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि घटना की जांच हो रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनके पास सभी तरह की सामग्रियों को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं संसद के बाहर नारेबाजी कर रही एक महिला और एक अन्य शख्स को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। हालांकि बाद में इन सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के बाद से दर्शक दीर्घा अगले आदेश तक बंद रहेगा। दरअसल दोनों युवकों ने दर्शक दीर्घा के जरिए ही घटना को अंजाम दिया है।
दो गुट में आए थे आरोपी
आरोपी शख्स ने सदन के अंदर फ्लोरोसेंट गैस का छिड़काव भी किया था। इसमें खास बात यह है कि हमला करने वाले दो लोग अलग-अलग ग्रुप में आए थे। एक ग्रुप सदन के अंदर गया और दूसरा ग्रुप संसद भवन की इमारत के बाहर रुका रहा, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बाहर मौजूद आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया, जबकि अंदर घुसे शख्स को संसद भवन के अंदर पकड़ लिया गया। सदन के अंदर जो दो लोग पकड़े गए हैं, उनमें से एक शख्स का नाम सागर शर्मा है और दूसरे शख्स का नाम मनोरंजन डी है। सागर शर्मा लखनऊ जबकि मनोरंजन मैसूर का रहनेवाला है।
घटना का वीडियो भी आया सामने
इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें एक शख्स हाथ में कुछ लिए लोकसभा के अंदर कूदता हुआ दिख रहा है। खास बात यह है कि आज ही सदन में कुछ आतंकी हमले की 22वीं बरसी है और ऐसे में लोकसभा में किसी अनजान शख्स में ऐसे घुसने और टेबल पर कूदने की तस्वीरों के सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर किस तरह के सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।