- ख़बरें
- July 5, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट दिखेंगी, जानें क्यों यह भाईजान के लिए है खास प्रोजेक्ट
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्में देखने के लिए फैंस क्रेजी रहते हैं। ऐसे में अभिनेता ने फैंस को एक…
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्में देखने के लिए फैंस क्रेजी रहते हैं। ऐसे में अभिनेता ने फैंस को एक सरप्राइज दिया है। ये बेहद जल्द संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्मी प्रोजेक्ट में शामिल होने वाले हैं। सलमान भंसाली के निर्देशन में फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा सुनने में आया है कि इस फिल्म में सलमान आलिया भट्ट बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। सलमान और आलिया की जोड़ी बड़े पर्दे को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
वहीं, इन सबके बीच एक गौर करने वाली बात ये है कि सलमान और संजय लीला भंसाली के बीच का मनमुटाव अब खत्म हो गया है। सलमान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक अच्छे फिल्मी प्रोजेक्ट ‘इंशाअल्लाह’ के लिए पूरी तरह तैयार थे। दरअसल क्रिएटिव मतभेदों के चलते सलमान खान को फिल्म से बाहर होना पड़ा था। संजय लीला भंसाली ने अपने पसंदीदा सितारों में सलमान खान, आलिया भट्ट को कास्ट करने की चाह में थे, लेकिन उनके मुताबिक चीजें नहीं चल रही थी। उसी की वजह से इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार ‘टाइगर 3’ में अभिनेता अपने फिल्मी कैरियर को फिर से संवारने के लिए संजय लीला भंसाली से संपर्क किया है। इसे देखकर तो यही लगता है कि शायद सलमान अपनी मौजूदा फिल्म की असफलता को देखकर काफी निराश हैं। इसी के चलते वो अलग-अलग चीजों में अपने हाथ आजमा रहे। लंबे समय से इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है।
‘इंशाअल्लाह’ सलमान के लिए एक शानदार प्रोजेक्ट
वहीं अब सलमान खान ने अपने करियर से समझौता नहीं करने का डिसीजन लिया है। असल में अभिनेता सही स्क्रिप्ट की खोज में है। शायद अब अभिनेता एक्शन पैक्ड या ड्रामा फिल्में न करके कुछ और आजमाना चाहते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वो किसी खास प्रोजेक्ट के इंतजार में है। सलमान खान के मुताबिक ‘इंशाअल्लाह’ उनके लिए एक शानदार फिल्म प्रोजेक्ट है। इसके चलते उनकी इस फिल्म में दिलचस्पी है।