- राजनीति
- January 3, 2024
- No Comment
- 1 minute read
अरविंद केजरीवाल फिर ED के सामने नहीं हुए पेश, बीजेपी का आरोप- सीएम जरूर कुछ छिपा रहे हैं
अरविंद केजरीवाल फिर ED के सामने नहीं हुए पेश- दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी यानी प्रवर्तन…
अरविंद केजरीवाल फिर ED के सामने नहीं हुए पेश- दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर फिर तीसरी बार पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने ईडी को जवाब दे दिया है। केजरीवाल ने ईडी के समन के जवाब में कहा कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन नोटिस गैर कानूनी है। उनके पास छिपाने को कुछ नहीं है और इस समन को वापस लिया जाए। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इनकी (भाजपा) नीयत केजरीवाल को गिरफ्तार करने की है। आप ने कहा कि ये केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।
वहीं, बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘जांच एजेंसी के सामने पेश होने से अरविंद केजरीवाल कतरा रहे हैं। चोर की मूंछ में तिनका जरूर है, अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा। आपकी चहेती कांग्रेस ने खुद कहा है कि शराब घोटाला हुआ है और हमने शिकायत दर्ज करवाई है। ये वो ही अरविंद केजरीवाल हैं जो अन्ना हजारे की उंगली पकड़कर कहते थे पहले इस्तीफा फिर जांच। अब क्या हुआ?’
केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है बीजेपीः आप
अरविंद केजरीवाल फिर ED के सामने नहीं हुए पेश- वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- आज तक न तो ईडी और न ही केंद्र ने हमें बताया है कि वे किस हैसियत से अरविंद केजरीवाल को बुला रहे हैं। वह न तो गवाह हैं और न ही आरोपी हैं। समन की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठते हैं। जब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं, केंद्र सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है, ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें।