सुप्रीम कोर्ट से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जमानत: 360 दिन की जेल के बाद 42 दिन के लिए आए बाहर

दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। बता…

दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता सत्येंद्र जैन को मेडिकल आधार पर 42 दिन की जमानत दे दी है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। अब 360 दिनों के बाद उन्हें जमानत मिल गई है। इस दौरान उन्हें दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं उन्हें मीडिया में भी कोई बयान नहीं देना होगा।

Bail to AAP leader Satyendar Jain from Supreme Court: After 360 days in jail

ज्ञात हो कि गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में सत्येंद्र जैन को चक्कर आया और वह गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें डीडीयू अस्पताल से दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था। वह फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं।

सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य पर केजरीवाल का ट्वीट

वहीं, सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि जो व्यक्ति लोगों को अच्छा इलाज और अच्छा स्वास्थ्य देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस अच्छे इंसान को एक अत्याचारी मार रहा है। अत्याचार का यही एक विचार है – सबको समाप्त करने के लिए, यह केवल “मैं” में रहता है। वह सिर्फ खुद को देखना चाहता है। ईश्वर सब देख रहा है, वही सबका न्याय करेगा। मैं ईश्वर से सत्येंद्र जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दे।

Related post

मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की…

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी ने सजा पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। राहुल गांधी…
आर्टिकल 370 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

आर्टिकल 370 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम…

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट…
मोदी सरनेम मानहानि केसः राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 4 अगस्त को

मोदी सरनेम मानहानि केसः राहुल गांधी की याचिका पर…

मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रिम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *