- स्पोर्ट्स
- December 26, 2023
- No Comment
- 1 minute read
रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़कर डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, ऐसा करनेवाले दूसरे बल्लेबाज बने
डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास- पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने ऐतिहासिक कारनामा कर…
डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास- पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है। हालांकि वॉर्नर केवल 38 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने ऐसा कर स्टीव वॉ को पछाड़ दिया है।
अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने 18,496 रन बनाए थे। जिसके कारण अब स्टीव वॉ से वॉर्नर आगे निकल गए हैं। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के नाम 18,502 रन दर्ज हो गए हैं। वैसे, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पोंटिंग कुल 27,368 रन बनाने में सफल रहे हैं।
सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए
इसके अलावा रोहित शर्मा की बात करें तो अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में रोहित कुल 18239 रन बनाने में सफल रहे हैं। यानी इस समय रोहित शर्मा से वॉर्नर आगे निकल गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो प्रथम नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 34, 357 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर 28016 रन के साथ कुमार संगाकारा हैं, तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। बता दें कि, अपने इंटरनेशनल करियर में पोंटिंग 27483 रन बनाने में सफल रहे थे। जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं। इटंरनेशनल क्रिकेट में अबतक कोहली कुल 26532 रन बनाने का कमाल कर चुके हैं।
आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू
डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास- बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। आज यानी 26 दिसंबर से इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ है। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया के दो ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने एक अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदल नहीं पाए। लंच से ठीक पहले डेविड वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हो गए और लंच के ठीक बाद 42 रनों की पारी खेलकर उस्मान ख़्वाजा भी पवेलियन लौट गए।