बीमारी के कारण सुलेमान की हाईट इतनी बढ रही है की वह बन सकते है दुनिया का सबसे ज्यादा हाईट वाले व्यक्ति

बीमारी के कारण सुलेमान की हाईट इतनी बढ रही है की वह बन सकते है दुनिया का सबसे ज्यादा हाईट…

बीमारी के कारण सुलेमान की हाईट इतनी बढ रही है की वह बन सकते है दुनिया का सबसे ज्यादा हाईट वाले व्यक्ति

दुनिया का सबसे ज्यादा हाईट वाले व्यक्ति- पश्चिम आफ्रिकी देश घाना में रहते 29 वर्षीय सुलेमान की हाईट लगातार बढती ही जा रही है। सुलेमान का पूरा नाम सुलेमान अब्दुल समीद है । दरअसल कुछ सालो पहले सुलेमान को उनकी विशालता का पता चला था। एक तरफ तो यह बेहद अचंभित करने वाली बात है और दूसरी तरफ इसी बढती हाईट ने सुलेमान को दुनिया के सबसे ऊंचे व्यक्ति के खिताब का दावेदार बना दिया ।

उचित उपकरणों की कमी के कारण सुलेमान की ऊंचाई को मापा नहीं जा सका । वहीं दूसरी और एक स्थानीय अस्पताल ने उन्हे बताया कि 9 फिट 6 इंच की ऊंचाई तक पहुंच गए है और अस्पताल के पास सुलेमान को मापने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं है । तो दूसरी और 29 वर्षीय सुलेमान अपने पड़ोस के घरों की तुलना में लंबा है।

परंतु सुलेमान दुनिया के सबसे लंबे आदमी से छोटा है , दरअसल एसी कोई दिवार तो नही मिली जिससे सुलेमान की हाईट मापी जा सके लेकिन एक उपयुक्त इमारत लंबी थी जिससे सुलेमान की ऊंचाई को मापा जा सका और इससे पता लगा की सुलेमान दुनिया के सबसे लंबे आदमी जो की गिनीज रिकॉर्ड-धारक तुर्की के सुल्तान कोसेन से तकरीबन एक फुट छोटा है बता दें की सुल्तान कोसेन की हाईट 8 फीट 2.8 इंच है।

सुलेमान को कुछ सालो पहले गिगैनटिज्म नामक एक बिमारी का सामना करना पडा था, जिसके कारण उनकी हाईट लगातार बढती ही जा रही थी । इसी के चलते उन्हे कई समस्याओं का सामना भी करना पडा । इस बिमारी को लेकर वह हर महिने डोक्टर के पास जाते थे । इसी बीच नर्स ने जब सुलेमान की ऊंचाई मापी तो वह भी चौंक गई।

जब सुलेमान को परिणामो से पता चला की वह दुनिया के सबसे लंबे आदमी से छोटा है तब सुलेमान ने टिप्पणी की , ” मैं अभी भी लंबा हो रहा हूं । कौन जानता है, शायद एक दिन मैं भी उस ऊंचाई पर पहुंच जाऊं।”

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *