- ख़बरें
- July 20, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बेंगलुरू में सीसीबी ने गिरफ्तार किए पांच आतंकी, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़े धमाके की थी योजना
कर्नाटक के बेंगलुरु के सीसीबी यानी सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सीसीबी ने जानकारी…
कर्नाटक के बेंगलुरु के सीसीबी यानी सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सीसीबी ने जानकारी दी कि ये पांचों आतंकी 2017 के एक हत्या के मामले में आरोपी रह चुके हैं और वे परप्पाना अग्रहरा सेंट्रल जेल में थे, जहां उनका संपर्क आतंकवादियों से हुआ। यें पांचों संदिग्ध सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में इनकी पहचान की गई है। आशंका है कि इस टीम ने बेंगलुरु में बड़ा धमाका करने की योजना बनाई थी। इस बारे में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बुधवार को जानकारी दी थी।
कैसे हुआ आतंकवादियों से संपर्क?
सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि यह पांचों संदिग्ध 2017 के एक हत्या के जुर्म में आरोपी थे और इन्हे परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा गया था, जहां वे लोग आतंकवादियों के संपर्क में आए थे। इसके अलावा सीसीबी ने इन पांचों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद किए, जिसमें 4 वॉकी-टॉकी, 7 देशी पिस्तौल, 42 गोलियां, 2 खंजर, 2 सैटेलाइट फोन, और 4 ग्रेनेड शामिल हैं।
ऐसे मिलते थे आरोपियों को हथियार
इन पांच आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि जिन्होंने बेंगलुरु शहर में बर्बरता की वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाने वाले लोगों का पता लगाने में सीसीबी सफल रही है। पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। जबकि फरार आरोपियों में से एक ने इन भयानक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार आरोपियों को ये सारे हथियार दिए थे।
कर्नाटक के पूर्व CM ने दी प्रतिक्रिया
कर्नाटक के पूर्व CM बोम्मई ने कहा कि यह एक बहुत बडी साजिश है। वें बेंगलुरु में बम धमाके करना चाहते थे और लोगों में देहशत फैलाने चाहते थे। उनका मानना है कि यह मामला NIA को सौंप देनी चाहिए।