नूंह हिंसा के बाद एक्शन में सरकार, उपायुक्त और एसपी बदले गए, सभी आरोपी रिमांड पर

हरियाणा में नूंह हिंसा के बाद राज्यसरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। हिंसा को लेकर अधिकारियों…

नूंह हिंसा के बाद एक्शन में सरकार
हरियाणा में नूंह हिंसा के बाद राज्यसरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। हिंसा को लेकर अधिकारियों पर आरोप लग रहे हैं। इन्हें बदला जा रहा है। हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब तक 202 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। इस मामले में अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं, हिंसा के बाद नूंह के दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। नूंह से डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब धीरेंद्र खड़गटा नूह के नए उपायुक्त होंगे। नूंह के एसपी वरुण सिन्हा का भी तबादला कर दिया गया। उन्हें भिवानी भेज दिया गया है। भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूह का एसपी बनाया गया है।

सभी आरोपी रिमांड पर लिए गए

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने गत गुरुवार को 19 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाकी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए हिंसक बयान देने वाले आरोपियों की भी तलाश कर रही है। अनिल विज ने कहा है कि हमारी पुलिस नूंह में पूरी तरह से काम कर रही है। अभी और गिरफ्तारियां की जाएंगी। कोई निर्दोष न फंसे और कोई दोषी छूट न जाए, इसके लिए हमारी पुलिस प्राथमिकता से काम कर रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *