सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा: अब किसी भी रैंक की महिला सिपाहियों को अफसरों जितनी ही मिलेगी छुट्टी

भारत सरकार ने सेना में महिलाओं के Maternity Leave अवकाश के भेदभाव को दूर कर दिया है और सभी के…

महिला सिपाहियों को अफसरों जितनी ही मिलेगी छुट्टी

भारत सरकार ने सेना में महिलाओं के Maternity Leave अवकाश के भेदभाव को दूर कर दिया है और सभी के लिए समान अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने सशस्त्र बलों (Armed Forces) में रैंक-आधारित मातृत्व अवकाश भेदभाव को हटा दिया है। अब महिला सैनिकों, नाविकों और वायुसैनिकों को मातृत्व अवकाश, बच्चे की देखभाल, बच्चे को कानूनी रूप से गोद लेने पर एक अधिकारी की तरह छुट्टी मिलेगी।

राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय (MOD) के अनुसार, सशस्त्र बलों में रैंक-आधारित मातृत्व, बच्चे की देखभाल और गोद लेने की छुट्टी को हटा दिया जाएगा और अब सेना में सभी महिलाओं को समान छुट्टी दी जाएगी। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।

महिलाओं के लिए भी ऐसी ही छुट्टियां लागू होंगी

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, नए नियमों के मुताबिक, सेना में अधिकारियों और रैंक-एंड-फाइल अधिकारियों की तरह सभी महिलाओं के लिए एक समान छुट्टी लागू होगी। इससे महिला अग्निवीर की भर्ती के द्वारा सशस्त्र बलों को देश की सीमाओं की रक्षा के लिए महिला सैनिकों, नाविकों और वायु योद्धाओं की बहादुरी, समर्पण और देशभक्त के साथ सशक्त बनाया जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *