- स्पोर्ट्स
- October 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Hardik Pandya: 40 हजार लोगो के बिच कटा केक, अपना 30वां जन्मदिन कभी नहीं भूलेंगे
Hardik Pandya Birthday Celebration: हमेशा से अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार…
Hardik Pandya Birthday Celebration: हमेशा से अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या आज 11 अक्टूबर को 30 साल के हो गए है और उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिलि है जब वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले 40 हजार से अधिक दर्शकों के बीच केक काट रहे थे तब उनका जन्मदिन और खास बन गया। यह मोमेंट उनके लिए काफी खास था। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम भी हार्दिक के साथ थे।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का यह दूसरा मुकाबला है।
स्टेडियम में केक काटने के बाद जन्मदिन के खास मौके पर हार्दिक पंड्या ने बताया, ‘ टीम में सभी को पता हैं कि आज मेरा जन्मदिन है, और मुझे कल रात सोने के पहले और आज सुबह बहुत सारी शुभकामनाएं मिलीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमने अच्छी गेंदबाजी की थी। गेंदबाजी करते समय उन्हें दबाव में रखा और परिस्थितियों का इस्तेमाल हमने अपने फायदे के लिए किया। जब हमने तीन विकेट खोए तो हम दबाव आ गए थे, पर हम्हे विराट और केएल को श्रेय देना चाहिए की उन्हने हम्हे उस दबाव से बहार निकाला ।
मैच में जीता अफगानिस्तान ने टॉस
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बांग्लादेश के साथ था। हालांकि अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मैच हार गयी थी। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वह खिताबी जीत की प्रबल दावेदार टीम इंडिया को अपने दूसरे मैच में कड़ी टक्कर दें।
अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने जरूर निराश किया था लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली के शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी। ऐसे में टीम इंडिया ने अपने विजयी अभियान को अफगानिस्तान के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।
Hardik Pandya Birthday Celebration