- स्पोर्ट्स
- December 24, 2023
- No Comment
- 1 minute read
हार्दिक पांड्या हैं अनफिट! अफगानिस्तान सीरीज के साथ-साथ IPL 2024 भी खेलना मुश्किल
हार्दिक पांड्या हैं अनफिट-भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों के दौरान ही चोटिल हो…
हार्दिक पांड्या हैं अनफिट-भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों के दौरान ही चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से हार्दिक पांड्या क्रिकेट मैदान से दूरी चल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की होम T20 इंटरनेशनल सीरीज और साउथ अफ्रीका दौरे से हार्दिक पांड्या बाहर ही रहे हैं, लेकिन अब उनकी फिटनेस को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट आ रहे हैं, वहां डरने वाले हैं।
हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर बैठ सकते हैं और इतना ही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) तक भी पांड्या कि वापसी मुश्किल नजर आ रही है। IPL 2024 के लिए हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है और उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया है। अब इन सब के बीच हार्दिक की फिटनेस रिपोर्ट भारतीय टीम के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के लिए भी बड़े झटके से कम नहीं है।
सूर्यकुमार यादव कर रहे कप्तानी
हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में T20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान सूर्यकुमार की चोटिल हो गए थे और उनका भी अफगानिस्तान सीरीज तक पूरी तरह फिट होना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में वहां भी अफगानिस्तान के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
क्या हार्दिक पांड्या IPL खेलेंगे
PTI रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या फिलहाल अपनी टखने की चोट से उभरते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन लेकिन हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज से ही नहीं बल्कि IPL 2024 से भी उनको बाहर बैठना पड़ सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की T20 इंटरनेशनल टीम में वापसी होगी या नहीं, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। हार्दिक पंड्या 2022 और 2023 में IPL में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेले थे, लेकिन इस सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने ऑल कैश डील कर गुजरात टाइटन्स से ट्रेड किया है।