काजोल ने वेब सीरीज के लिए तोड़ी नो किसिंग पॉलिसी, ‘द ट्रायल’ में दिए दो किसिंग सीन

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ‘लस्ट स्टोरी 2’ में पर्दे पर बोल्ड और इंटीमेट सीन देने को लेकर चर्चा में थीं। अब…

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ‘लस्ट स्टोरी 2’ में पर्दे पर बोल्ड और इंटीमेट सीन देने को लेकर चर्चा में थीं। अब काजल ऑन स्क्रीन किसिंग सीन की वजह से चर्चा में आ गई हैं। काजोल अपनी नई वेब सीरीज में अपने को-एक्टर को किस करती नजर आई हैं, जिससे काजल के फैंस हैरान रह गए हैं। शुक्रवार को ही काजोल की नई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

Kajol broke the no kissing policy for the web series, gave two kissing scenes in 'The Trial'

काजोल को लेकर ये चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि 48 साल की काजोल ने इस वेब सीरीज के लिए अपनी नो-किसिंग पॉलिसी तोड़ दी है। इस वेब सीरीज में काजोल एक वकील की भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज में काजोल ने दो अलग-अलग एपिसोड में दो किसिंग सीन दिए हैं। एक अपने ऑनस्क्रीन पति के साथ तो दूसरी अपने दोस्त के साथ।

‘द ट्रायल’ वेब सीरीज में काजोल का इंटीमेट लैपलॉक सीन सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया है। 31 साल के करियर में यह पहली बार है कि काजोल ने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन दिया है। इस बात से उनके फैंस भी हैरान हैं।

‘द गुड वाइफ’ का है हिंदी रूपांतरण

सुपर्णा वर्मा द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज अमेरिकी ड्रामा ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी रूपांतरण है। वेब सीरीज काजोल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पति एडिशनल जज हैं और सेक्स स्कैंडल और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हैं। फिर काजोल ने एक वकील के रूप में अपना करियर फिर से शुरू किया। फिर वह अपने पति को बचाती है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *