संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मास्टरमाइंड ललित झा ने जलाए सहयोगियों के मोबाइल, 7 दिन की रिमांड पर सभी आरोपी

संसद की सुरक्षा में चूक मामले का मास्टरमाइंड ललित झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से…

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मास्टरमाइंड ललित झा ने जलाए सहयोगियों के मोबाइल, 7 दिन की रिमांड पर सभी आरोपी

संसद की सुरक्षा में चूक मामले का मास्टरमाइंड ललित झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से बड़े खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसने राजस्थान के कुचामन भगाने के बाद से सबूत को मिटाने की कोशिश की थी। इसके लिए ललित ने अपने सहयोगियों का भी मोबाइल फोन जला दिया था। दरअसल, घटना को अंजाम देने से पहले चारों आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन ललित को दे दिया था, जिससे अहम सबूत पुलिस के हाथों न लगने पाए, क्योंकि सभी को गिरफ्तारी का डर पहले से ही था।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद था ललित झा

पूछताछ के दौरान ललित ने बताया कि राजस्थान के कुचामन में वह अपने मित्र महेश से मिला, जिसने उसे रात में रहने के लिए एक कमरा दिया था और ललित ने बताया कि महेश से उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। संसद में हुई घटना के दौरान ललित भी मौके पर मौजूद था और वह बाहर से ही दर्शक दीर्घा में गए, अपने साथियों का वीडियो बना रहा था।

तकनीकी निगरानी की सहायता से ललित की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने महेश के चचेरे भाई कमलेश को पकड़ा था। जिसने पुलिस को बताया कि ललित और महेश दिल्ली गए हैं, लेकिन जब ललित वापस आया, तो फिर उसे गिरफ्तार किया गया। लेकिन दिल्ली पुलिस के अनुसार ललित खुद पुलिस स्टेशन आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की।

सात दिन की हिरासत में सभी आरोपी

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को चारों आरोपियों को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में 7 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया है और अतिरिक्त न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर ने सभी चारों आरोपियों को मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी के मकसद के उद्देश्य का पता लगाने के लिए और जांच के लिए मुंबई, मैसूर, और लखनऊ, जाने की अनुमति दी। पुलिस के वकील ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों के पास एक पैम्फलेट भी था, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को लापता बताया था और साथ ही यह भी कहा था कि जो व्यक्ति उन्हें ढूंढेगा, उसे स्विस बैंक से पैसा दिया जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *