NIA ने जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में 6 ठिकानों पर मारे छापे, टेरर फंडिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) टेरर फंडिंग को लेकर एक्शन में है। जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर…

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) टेरर फंडिंग को लेकर एक्शन में है। जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। NIA की टीमें छापेमारी करने के लिए श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ पहुंच चुकी हैं। फिलहाल किसी को हिरासत में लिए जाने की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले 2 मई को जम्मू-कश्मीर के छह जिलों, पीर पंजाल क्षेत्र, मध्य और दक्षिण कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की गई थी। कहा जा रहा है कि ये छापे आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश को उजागर करने के लिए विद्रोही नेटवर्क और अन्य मामलों पर एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा हैं।

NIA raids 6 locations in two districts of Jammu and Kashmir
तमिलनाडु में भी तलाशी अभियान चलाया गया

इसके अलावा NIA ने तमिलनाडु में 10 से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। खबर है कि जांच एजेंसी ने पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों और नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। मामले में पहले से दर्ज एक प्राथमिकी की जांच के दौरान छापेमारी की जा रही थी। वास्तव में, पहले की कार्रवाई के दौरान, देश भर में 106 और पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।

पीएफआई पर कई गंभीर आरोप हैं

पीएफआई को लेकर कई ऐसे दस्तावेज सामने आ रहे हैं, जिनमें पीएफआई के आतंकी संगठन के तौर पर काम करने के आरोप सामने आ रहे हैं. इस संबंध में एनआईए की कार्रवाई जारी है। इससे पहले 25 अप्रैल को NIA ने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इससे पहले, NIA ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और श्रीनगर जिलों में स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों से संबंधित एक घर और दो नहरों की जमीन जब्त की थी।

कश्मीर में इन जगहों पर छापे मारे गए

– बडगाम में एनआईए ने सज्जाद अहमद खान के परिसरों पर छापा मारा और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
– एजेंसी ने मीर मोहल्ला नसरुल्लाह पोरा निवासी फयाज अहमद बाल्की के घर की भी तलाशी ली।
– दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एनआईए की टीमों ने रामपोपारा कैमोह में रऊफ अहमद शेख और संगस कुलगाम में शाहनवाज हजेम के आवासीय घरों पर छापा मारा।
– शोपियां में, एनआईए के अधिकारियों ने खुरमपोरा में शौकत गनी और किलोरा मलिकगुंड में मुदासिर रहमान के आवासीय घरों की तलाशी ली।
– अनंतनाग के चतरगुल में एनआईए ने बीएससी के एक छात्र उल्फत जान को पकड़ा है। एजेंसी ने खिरम अनंतनाग में उमर इकबाल हाजी के आवासीय घर की भी तलाशी ली।

Related post

जम्मू-कश्मीर: सरपंच का ऐलान, प्लास्टिक दो और सोना ले जाओ, रातों-रात प्लास्टिक मुक्त हो गया गांव

जम्मू-कश्मीर: सरपंच का ऐलान, प्लास्टिक दो और सोना ले…

भारत छोटे-छोटे गाँवों से बना देश है। यदि भारत में पर्यावरण को सुधारना है तो यहां के गांवों को स्वच्छ बनाना…
अमरनाथ यात्रा आज भी स्थगित, मौसम खराब होने की वजह से हजारों तीर्थयात्री बीच रास्ते फंसे

अमरनाथ यात्रा आज भी स्थगित, मौसम खराब होने की…

लगातार हो रही बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार से खराब मौसम होने के…
जम्मू-कश्मीरः अमृतसर से वैष्णोदेवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत

जम्मू-कश्मीरः अमृतसर से वैष्णोदेवी जा रही बस गहरी खाई…

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली के पास यात्रियों से भरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *