- मनोरंजन
- July 10, 2023
- No Comment
- 1 minute read
OTT Releases This Week: इस वीकेंड फुल ऑन एंटरटेनमेंट, महिला प्रधान फिल्मों की भरमार
इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गिनी चुनी फिल्में रिलीज हो गई है। ये वीकेंड हर सप्ताह से काफी अलग साबित…
इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गिनी चुनी फिल्में रिलीज हो गई है। ये वीकेंड हर सप्ताह से काफी अलग साबित होगा। इसके पीछे खास वजह है कि इस बार सारी की सारी फिल्में महिला प्रधान फिल्में हैं। फीमेल लीड फिल्मों ने दर्शकों को देखने के लिए क्रेजी कर दिया है। इस सूची में विद्या बालन की ‘नीयत’, सोनम कपूर की ‘ ब्लाइंड’ के साथ ही हुमा की फिल्म ‘तरला’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई है।
नीयत
विद्या बालन अभिनीत ‘नियत’ का जिक्र करें तो इसका निर्देशन अनु मेनन ने किया है। ये सात जुलाई को थिएटर में दस्तक दे चुकी है। ये एक क्राइम थ्रिलर बेस्ड फिल्म है। इसमें विद्या एक सीबीआई अधिकारी का रोल अदा करते नजर आएंगी। उन्होंने लगभग 4 साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है और अमेजॉन प्राइम पर शानदार डेब्यू किया है। विद्या को आखिरी बार फिल्म ‘मिशन मंगल’ 2019 में अभिनय का जलवा बिखेरते देखा गया था। फिल्म में राम कपूर समेत अन्य कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है, लेकिन आपको इसकी कहानी सुनी सुनाई लग सकती है। निर्देशन में कमी के चलते कहानी में रोमांच कुछ खास देखने को नहीं मिलता। वहीं इसकी पटकथा काफी सुस्त है, जो कि फिल्म को बांधे रखने में कहीं ना कहीं काफी कमजोर साबित होती है। फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से 5 में से 1.5 स्टार मिले हैं।
ब्लाइंड
सोनम कपूर की ‘ब्लाइंड’ को जिओ सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। इसका डायरेक्शन का श्रेय शोम मखीजा को जाता है। ये एक तरह थ्रिलर बेस्ड फिल्म है और थ्रिलर फिल्मों के लिए सबसे चुनौती पूरी फिल्म में रोमांस बनाए रखना होता है। ये साल 2011 में रिलीज हुई कोरियन फिल्म ‘ब्लाइंड’ असल में हिंदी पार्ट है। सोनम ने पुलिस ऑफिसर का किरदार बखूबी रूप से निभाया है। इसमें स्कॉटलैंड की कहानी को प्रदर्शित किया गया है। हालांकि कहानी को काफी कमजोर बताया जा रहा है। वहीं इसका स्क्रीनप्ले काफी बिखरा हुआ है, लेकिन रोमांच इससे कहीं ना कहीं गायब है, फिल्म देखने को कुछ खास नहीं है। इसे 5 में से 1.5-2 स्टार ही नवाजे गए हैं।
तरला
हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म ‘तरला’ भी ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है। ये एक महिला प्रधान फिल्म है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म 5G पर रिलीज होने को है। फिल्म की कहानी कहीं न कहीं सफल रही है। फिल्म में शारिब हाशमी भी दमदार किरदार बखूबी रूप से निभाते नजर आएंगे। फिल्म इंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी अच्छी साबित हुई है। हुमा ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। इसकी कहानी दर्शकों के दिल को छूने में कामयाब रही है। इसमें तरला एक मास्टर शेफ कैसे बनती है। इसी की कहानी को बड़े पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से उतारा गया है। फिल्म को पांच में से तीन-चार ही मिले है।