ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती- वे वायनाड से नहीं हैदराबाद से लड़े लोकसभा चुनाव

अगले साल की शुरुआत में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले है। साथ ही अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने…

राहुल गांधी ने तुक्कुगुड़ा में की थी सभा

अगले साल की शुरुआत में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले है। साथ ही अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने वाले है। ऐसे में AIMIM और कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रही है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीख का अभी तक ऐलान नही हुआ है। लेकिन देश में राजनीति लगातार गर्मा रही है। रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असुददीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से लड़े।

दरअसल, ओवैसी हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश के विवादित ढांचा को ध्वस्त कर दिया गया था। उन्होंने साथ ही राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपके नेता राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वे वायनाड़ से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़े। उन्होनें कहा कि आप बड़े बड़े बयान देते रहे हैं और मैदान में आकर मेरे खिलाफ लड़े। साथ ही उन्होने कहा कि कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे परंतु मैं तैयार हूं।

राहुल गांधी ने तुक्कुगुड़ा में की थी सभा

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने को है। ऐसे में कांग्रेस एवं AIMIM यह दोनो पार्टियां अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लग गई है। राहुल गांधी ने भी तेलंगाना के तुक्कुगुड़ा में विजयभेरी सभा में कहा था कि AIMIM, भारतीय जनता पार्टी एवं भारत राष्ट्र समिति तेलंगाना में एकसाथ मिल कर काम कर रहे है और इस तिकड़ी के खिलाफ उनकी पार्टी लड़ रही है।

राहुल गांधी ने दावा किया है कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी सिर्फ BRS के खिलाफ ही नहीं बल्कि AIMIM, BRS एवं BJP की तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें अपने लोग मानते हैं, इसलिए AIMIM प्रमुख असुददीन औवेसी या तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ कोई CBI-ED कार्रवाई नही हुई है।

कांग्रेस ने जारी की 6 गारंटी

तेलंगाना में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही सभी राजनीतिक दल भी मैदान में उतरकर चुनाव में विजयी होने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ BRS ने अपने उम्मीदवारों की सूची पहले ही घोषित कर दी है। कांग्रेस ने 6 गारंटी की घोषणा की है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *