‘पंगा’ गर्ल कंगना रनौत ने रणबीर और आलिया को लेकर इशारों-इशारों में कही ये बातें

‘पंगा’ गर्ल कंगना रनौत ने बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनका कहना था कि हो…

panga girl‘पंगा’ गर्ल कंगना रनौत ने बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनका कहना था कि हो सकता है कि उनका व्हाट्सएप मैसेज लीक हो रहा है और कोई उसकी जासूसी कर रहा है। उनका कहना है कि कोई है जो फोटोग्राफर्स को टिप देकर मेरे इवेंट्स की जानकारी दे रहा है। इस कारण पैपाराजी कहीं भी पहुंच रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने बॉलीवुड की एक खास जोड़ी को लेकर बात की। हालांकि उन्होंने कुछ खुलकर तो नहीं बताया। इससे यूजर्स का मानना था कि कंगना ने रणबीर और आलिया की जोड़ी को लेकर इशारा किया है।

‘इमरजेंसी’ फिल्म की अभिनेत्री ने बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया है। पोस्ट के मुताबिक उनका कहना है कि इंडस्ट्री में कोई उनकी काफी जासूसी कर रहा है। कंगना ने आगे इशारा करते हुए कहा कि सेलिब्रिटी panga girl 1को कवर करने के लिए जो फोटोग्राफर पहुंचते हैं, उन्हें असल में टिप देकर बुलाना पड़ता है लेकिन वो ऐसा दूर-दूर तक नहीं करती है। इसके बावजूद भी उन्हें कई जगह कैमरा पर्सन कवर करने पहुंच पड़ते है।

कंगना का कहना था कि ऐसा भी हो सकता है कि एक कैसानोवा और उनकी पत्नी शायद उनका पीछा कर रहे हैं। कंगना का आगे कहना है कि वह जहां पर भी जाती है, लोग उनका लोग पीछा करते हैं और जासूसी करने का पूरा प्रयास करते हैं। लोग उन्हें सड़क पर ही नहीं बल्कि उनकी बिल्डिंग की पार्किंग और घर की छत पर भी उन्हें कैप्चर करने के लिए जूम लेंस का इस्तेमाल करते हैं। हर किसी को पता है कि कैमरापर्सन सितारों की कवर करने के लिए तभी पहुंच पाते हैं, जब उन्हें उसकी सटीक जानकारी होती है।

फोटोग्राफर्स को पैसे देकर बुलाए जाते हैंः कंगना

उन्होंने कहा कि आजकल इन फोटोग्राफर्स को पैसे देकर फोटो क्लिक करने के लिए बुलाया जाता है। उनकी टीम या कंगना उन्हें पैसे नहीं देती है तो ऐसे में उन्हें कौन पेमेंट कर रहा है। आज सुबह उनकी फोटो किसी ने क्लिक की। यहां तक कि उन्हें कंगना का शेड्यूल तक पता चल जाता है। वो इन तस्वीरों का आखिर क्या करते हैं? उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह कोरियोग्राफी की प्रैक्टिस खत्म की। वहीं किसी को स्टूडियो में आने की जानकारी नहीं दी थी। इसके बावजूद भी लोग बड़ी तादाद में बीते रविवार को वहां पहुंच गए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *