- ख़बरें
- July 10, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बारिश ने दिल्ली में तोड़ा 41 सालों का रिकॉर्ड, जुलाई में हुई सबसे ज्यादा बारिश
भारत भर में पिछले 10 दिनों से बारिश झमाझम बरस रही है। कहीं जगह तेज बारिश है तो कहीं हल्की-फुल्की…
भारत भर में पिछले 10 दिनों से बारिश झमाझम बरस रही है। कहीं जगह तेज बारिश है तो कहीं हल्की-फुल्की बूंदा बारी। जुलाई माह के पहले सप्ताह से ही देश में बारिश का दौर देखने को मिला। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश ने पिछले 41 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
मॉनसून की शुरुआत के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन इस बार शुरुआत से ही बारिश का कहर भी कई राज्यों में देखने को मिला। खासकर पहाड़ी राज्यों में बारिश की वजह से भयावह स्थिति देखने को मिली। तेज बारिश के कारण कई नदियां उफान पर होने की वजह से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का निर्माण हुआ। खासकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए स्थिति भयंकर रहे।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन भी बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है। 11 जुलाई के बाद उत्तर भारत में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है। लेकिन उसके बाद भी पूर्वी राज्यों में बारिश का अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई तक उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश और झारखंड में बारिश हो सकती है। इन राज्यों के लिए अगले 5 दिनों तक मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।