- ख़बरें
- February 23, 2023
- No Comment
- 1 minute read
रणबीर कपूर को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, खुद को लेकर कह दी बड़ी बात
रणबीर कपूर को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, खुद को लेकर कह दी बड़ी बात बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणबीर…
रणबीर कपूर को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, खुद को लेकर कह दी बड़ी बात
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणबीर कपूर को हाल में ही दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है। इस पर अभिनेता का कहना है कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वो इसे डिजर्व करते हैं। हिंदी फिल्म सिनेमा में रणबीर कपूर लंबे समय से अभिनय कर रहे हैं। इन्होंने कई हिट फिल्में दी है। वहीं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिनेता को दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया।
प्रमोशन में आलिया के लिए ये कहा
अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि वो इस पुरस्कार के लिए आभारी हैं, लेकिन उन्होंने सोचा नही था कि उन्हें इस फिल्म के लिए ये सम्मान मिलेगा। हाल में अभिनेता ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए अवार्ड जीता लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकारा कि ब्रह्मास्त्र में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही था।
रणबीर ने बातों ही बातों में कहा कि वो इस सम्मान के लिए काफी आभारी हैं, लेकिन उनके मुताबिक वो ब्रह्मास्त्र के लिए इसे डिजर्व नहीं करते। उन्होंने फिल्म में कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दी है। आपको मालूम होगा कि रणवीर ने अयान मुखर्जी की इस फिल्म में शिव की भूमिका बखूबी रूप से निभाई थी। ये फिल्म तीनों फिल्मों की सीरीज के रूप में है। फिल्म निर्माता अयान का कहना था कि फ्रेंचाइजी का दूसरा भाग 2025 में रिलीज होने की संभावना है।
आलिया भट्ट की तारीफ की
रणबीर कपूर ने अपनी लविंग वाइफ आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए कहा कि वो इस सम्मान की पूरी तरह से हकदार हैं। पिछले कुछ सालों से अपनी पसंदीदा फिल्मों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो असल में पुष्पा, आरआरआर, गंगूबाई काठियावाड़ी से काफी प्रभावित रहे हैं। इतना ही नहीं, वे एसएस राजामौली से भी काफी प्रभावित हैं।