- spiritualख़बरें
- August 2, 2023
- No Comment
- 1 minute read
जीएसटी से सरकार का खजाना भरा, संग्रह पांचवीं बार 1.6 लाख करोड़ रुपये के पार
जुलाई के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं। पिछले महीने यह 1,65,105 करोड़ रुपये था। जो पिछले साल से…
जुलाई के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं। पिछले महीने यह 1,65,105 करोड़ रुपये था। जो पिछले साल से 11 फीसदी ज्यादा है। पांचवीं बार एक महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
जुलाई के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं। पिछले महीने यह 1,65,105 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल से 11 फीसदी ज्यादा है। पांचवीं बार एक महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इस दौरान घरेलू लेन-देन से आय पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी बढ़ी। जुलाई में सरकार को सीजीएसटी के रूप में 29,773 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के रूप में 37,623 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के रूप में 85,930 करोड़ रुपये और उपकर के रूप में 11,779 करोड़ रुपये मिले। त्योहारी सीजन के दौरान जीएसटी संग्रह और बढ़ने की उम्मीद है।