- मनोरंजन
- July 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
टॉप-रेटेड सीरीज में शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ को दूसरा स्थान मिला, जानिए कब रिलीज होगा इसका सीजन 2
शाहिद कपूर ने ‘फर्जी’ में शानदार अभिनय करके काफी सुर्खियां बटोरी थी। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी गई…
शाहिद कपूर ने ‘फर्जी’ में शानदार अभिनय करके काफी सुर्खियां बटोरी थी। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी गई थी। शाहिद कपूर को अपने किरदार के साथ-साथ कहानी और सस्पेंस के चलते काफी पसंद किया गया था। विजय सेतुपति के साथ शाहिद कपूर अभिनीत इस वेब सीरीज में उनकी दमदार भूमिका थी। हाल ही में शहीद कपूर ने अपनी एक फोटो साझा की है। इसमें इन्होंने बताया कि ‘फर्जी’ को 2023 की टॉप रेटेड सीरीज में दूसरे स्थान पर दिखाया गया है। इस खास पल को अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ साझा करते हुए अभिनेता ने बकायदा एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा था। इसके जरिए उन्होंने फर्जी सीजन 2 बनाने का हिंट दिया है।
फैंस का रिएक्शन
वहीं शाहिद के फैंस भी उन्हें इस रोल में देखने के लिए काफी बेताब है। फैंस ने उनकी पोस्ट पर इसे लेकर तमाम कमेंट किए हैं। एक यूजर का लिखना था- सीजन 2 का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर का लिखना था- शाहिद कपूर आप निश्चित तौर पर इसे फिर से हिला कर रख देंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- शाहिद कपूर के स्वैग को कोई हरा ही नहीं सकता।
सालगिरह पर मीरा को ऐसे विश किया
हाल ही में शाहिद और मीरा ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई है। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की और उसमें बतौर कैप्शन में लिखा- तारों से भरे आकाश में …मैंने अपना दिल तुम्हें दे दिया.. अब आगे बढ़ो और मुझे तोड़ दो… मेरे दिल में सिर्फ तुम मुझे पाओगे जीवन भर के लिए मेरी वाइफ को सालगिरह की बेहद बधाई। शाहिद के फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो ये बेहद जल्द कृति सेनन के साथ एक नए फिल्मी प्रोजेक्ट में नजर आएंगे और ये इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होगा।