ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 72,000 के पार; बैंकिंग स्टॉक्स में आई तेजी

ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ शेयर बाजार- आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी देखने को मिली…

ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ शेयर बाजार- आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी देखने को मिली है, जिसके चलते बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स ऐतिहासिक हाई पर जाकर क्लोज हुए हैं। सेंसेक्स की बात करें तो सेंसेक्स 72,000 के अंकों के पार जाने में सफल हुआ है। वहीं निफ्टी 21,675 अंकों के हाई पर जा पहुंचा। नए हाई को छूने में बैंक निफ्टी भी कामयाब हुआ है। आज का कारोबार खत्म होने पर BSE सेंसेक्स 701 अंकों के उछाल के साथ 72,038 और NSE का निफ्टी 206 अंकों के उछाल के साथ 21,647 अंकों पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते 600 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई और 48,347 के नए हाई पर बैंक निफ्टी जा पहुंचा। बता दें कि 1.17 फीसदी या 557 अंकों के उछाल के साथ बैंक निफ्टी 48,282 अंकों पर बंद हुआ है। इसके अलावा मेटल्सइंफ्रा, ऑटो, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला है। जबकि ऑयल एंड गैस, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में आज के कारोबार में भी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और 3 शेयर गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 40 शेयर तेजी के साथ एवं 10 गिरावट के साथ बंद हुए।

इन कंपनियों के शेयर ने लिया हाई जंप

शानदार तेजी के चलते शेयर बाजार में बाजार के मार्केट कैपिटलाईजेशन में उछाल देखने को मिला है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 361.30 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 359.07 लाख करोड़ रुपये रहा था। गौरतलब है कि आज के कारोबार में टाटा मोटर्स 2.53 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 4.23 फीसदी,भारती एयरटेल 2.15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि NTPC 1.21 फीसदी, ITC 0.39 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *