- ख़बरें
- August 2, 2023
- No Comment
- 1 minute read
आर्टिकल 370 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम…
जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता की पांच न्यायाधीशों की खंडपीठ करेगी। इस मामले में सप्ताह के 2 दिन को छोड़कर रोज सुनवाई होगी रोज सुनवाई होगी।
इस मामले में सुनवाई करने को लेकर न्यायाधीश की खंडपीठ ने बताया कि सोमवार और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग मामलों की और नई याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इसके अलावा बाकी के दिनों में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को लेकर सुनवाई की जाएगी। इस मामले में सुनवाई करने के लिए याचिकाकर्ता और सरकार की तरफ से एक एक वकील नियुक्त किया गया था।
इससे पहले आर्टिकल 370 को लेकर जब अर्जी दायर की गई थी तो सुप्रीम कोर्ट ने केस टाइटल को बदला था। इस मामले से जुड़े सभी याचिकाकर्ताओं ने अपना जवाब इलेक्ट्रॉनिक मोड में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने भी आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में जो बदलाव आए हैं उसका विवरण सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है।