- स्पोर्ट्स
- July 21, 2023
- No Comment
- 1 minute read
विराट कोहली ने 500वें मैच में रचा इतिहास, शतक लगाकर सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ा
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 76वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा है। कोहली…
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 76वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा है। कोहली ने अपने 500वें मैच में 76वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने 500वें मैच तक 75 शतक ही लगा सके थे। विराट ने 180 गेंद का सामने करते हुए 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। कोहली का टेस्ट में यह 29वां शतक है।
हालांकि, कोहली 121 रन के स्कोर पर रन आउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं। अपनी इस शतकीय पारी में कोहली ने 11 शानदार चौके जड़े। भारत के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 105 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है। विराट और जडेजा के बीच 159 रन की पार्टनरशिप हुई। इस तरह भारत दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 6 विकेट खोकर 373 रन बना चुके हैं।
दोनों देश के बीच 100वां टेस्ट मैच
बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से 1-0 से आगे है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद ही खास है क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है। ऐसे में दोनों टीम इस ऐतिहासिक मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।