- ख़बरें
- June 16, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बृजभूषण शरण सिंह मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने दी प्रतिक्रिया, कहीं ये बातें
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज करवाए…
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज करवाए थे। इस बात को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित करने को कहा था। 15 जून को बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने इस मामले में अपना बयान दिया है।
साक्षी मलिक ने एक साक्षात्कार में बताया कि चार्जशीट के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह दोषी है। उनके वकील ने आवेदन दायर किया है कि जल्द से जल्द चार्जशीट के जो आरोप हैं, उनके बारे में जांच शुरू हो। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह देखेंगे कि सरकार ने उनसे जो वादे किए हैं, वह पूरे होते हैं या नहीं। उसके बाद ही वह आगे क्या करना है उस पर फैसला लेंगे। साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत ने इस मामले में बताया था कि पहलवानों ने आंदोलन को अस्थाई तौर पर रोका है। लेकिन अगर बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन फिर से शुरू होगा। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता तो एशियाई खेलों में भाग नहीं लेंगे।
पहलवानों के खिलाफ कैंसिलेशन रिपोर्ट दर्ज होगी
बता दें कि बृज भूषण के खिलाफ नाबालिग पहलवान ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसे रद्द करने की सिफारिश पुलिस ने की है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कोई सुबूत नहीं मिला। नाबालिग पहलवान ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में अपने बयान से वह बदल गए। हालांकि अन्य पहलवानों द्वारा दर्ज केस चार्जशीट दाखिल की गई है। वहीं पहलवानों के खिलाफ दायर केस को लेकर दिल्ली पुलिस कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।