कश्मीर में जवानों की शहादत के बाद अब पाकिस्तान पर मंडराया खतरा? आतंकी कैंपों को पीछे शिफ्ट किया गया

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश ने 3 अफसरों को खो दिया है।…

कश्मीर में जवानों की शहादत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश ने 3 अफसरों को खो दिया है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ ने ली है। इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी हो रही है और पुतले जलाए जा रहे हैं। उधर, भारतीय सेना भी आतंकियों को घेरने की तैयारी में घाटी में उतर गई है। जानकारी के मुताबिक, लश्कर के दोनों आतंकियों को घेर लिया गया है और ऑपरेशन किसी भी वक्त पूरा किया जा सकता है।

घटना से पाकिस्तान में घबराहट

अनंतनाग एनकाउंटर के बाद अब पाकिस्तान डर गया है। हवाई हमले की धमकी से पाकिस्तान चिंतित नजर आ रहा है। गुप्त एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सक्रिय कुछ आतंकी कैंपों को पीछे धकेल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इन आतंकी कैंपों को एलओसी के पास बने लॉन्च पैड पर शिफ्ट कर दिया गया है।

आतंकी कैंपों को एलओसी के पीछे शिफ्ट किया गया

सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि कुछ आतंकी कैंप एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना के कैंप के पास शिफ्ट हो गए हैं। जानकार बताते हैं कि पाकिस्तानी सेना के आतंकी कैंपों को शिफ्ट करने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि वो भारतीय सेना की कार्रवाई से बचना चाहते हैं। शिफ्ट किए गए कुछ आतंकी कैंप एलओसी से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *