- ख़बरें
- June 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह, एक जनसभा के दौरान मारपीट और पथराव
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी के गोंडा में…
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी के गोंडा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जनसभा में उनके समर्थकों के दो गुटों के बीच सेल्फी लेने को लेकर आपस में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए और मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान बृजभूषण के काफिले पर भी समर्थकों ने हमला किया। मारपीट और पथराव का वीडियो भी सामने आया है।
भाजपा सांसद कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बरबत में भाजपा अल्पसंख्यक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय बीजेपी में शामिल होने जा रहा है। इस समय देश में मोदी लहर चल रही है। देश की जनता पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति पर नजर रखे हुए है। विपक्ष हमेशा एकजुट है, लेकिन देश की जनता हमेशा पीएम मोदी के साथ है। आज यहां किसी पर महंगाई का असर नहीं हो रहा है। पीएम मोदी के रथ को कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि लोग उनका रथ चला रहे हैं। हिंदू, मुसलमान, अमीर-गरीब सब साथ चल रहे हैं। देश की किसी भी विपक्षी ताकत के पास कोई फार्मूला नहीं है कि किसी मुसलमान को कहां भगाया जाए।
यौन शोषण मामले में चार्जशीट दायर
उल्लेखनीय है कि महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद और कुस्ती संघ प्रमुख बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और वे पिछले 2 महीने से उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में धरना दे रही थी। दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण मामले में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी थी, लेकिन उन्हें नाबालिग के साथ यौन शोषण मामले में बरी कर दिया गया।