- ख़बरें
- July 28, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर ने बताया कब रिलीज हो रही है उनकी फिल्म
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2’ आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर मौजूदा…
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2’ आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर मौजूदा समय में भी सस्पेंस बना हुआ है। सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने इसे ए सर्टिफिकेट के साथ पास करने का बकायदा सुझाव दिया है। मेकर्स के दावों के मुताबिक ये फिल्म अपने तय समय पर रिलीज होगी। इसे 11 अगस्त को रिलीज होना तय किया गया है। वहीं फिल्म को लेकर एक नया अपडेट भी सामने आया है।
गौरतलब है कि मेकर्स 27 जुलाई को इस फिल्म का नया गाना ‘हर हर महादेव’ का वीडियो रिलीज किया गया है। इसकी जानकारी फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार ने खुद अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के जरिए दी थी। अक्षय ने इस गाने की झलक शेयर करते हुए कहा कि गाना कल रिलीज होने को है और फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में दस्तक देगी।
अक्षय के इस ट्वीट के बाद फैंस इस पर बढ़-चढ़कर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक तरफ फैंस अपने पसंदीदा सितारे के नए गाने को लेकर काफी एक्साइटिड है। साथ ही कुछ यूजर्स इस फिल्म के प्लॉट को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में कई लोगों ने ये भी सवाल किया है कि ओएमजी 2 फिल्म का ट्रेलर अब तक क्यों नहीं रिलीज किया गया है?
ओएमजी 2 की इस फिल्म से होगी टक्कर
आपको मालूम होगा कि ‘ओएमजी 2’ की बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘गदर 2′ को टक्कर देगी। हाल में ही जब’ गदर 2′ के अभिनेता सनी देओल से इस बारे में सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि दोनों ही फिल्मों की तुलना नहीं की जा सकती। इसके साथ ही सनी के बयान के बाद ‘ओएमजी 2’ के कलाकार पंकज त्रिपाठी ने भी अपना रिएक्शन दर्ज किया है। उनका कहना था कि वो महज एक्टिंग के अलावा और किसी चीज पर जरा भी ध्यान नहीं देते। अगर चार फिल्में एक ही दिन रिलीज होती भी है तो वो चारों फिल्में अच्छी है और सभी चलेगी भी।
अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अक्षय के वर्कफ्रंट का जिक्र करें तो इस फिल्म के बाद अभिनेता ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ में नजर आने वाले हैं। इन सबके अलावा परिणीति चोपड़ा और कुमुद मिश्रा इस फिल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इसी साल फिल्म को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।