हनुमान भक्त नीम करोली बाबा-के भक्त विराट-अनुष्का, मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स

हनुमान भक्त नीम करोली बाबा के भक्त विराट-अनुष्का, मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स हनुमान भक्त नीम करोली बाबा- का नाम कौन…

हनुमान भक्त नीम करोली बाबा के भक्त विराट-अनुष्का, मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स

हनुमान भक्त नीम करोली बाबा- का नाम कौन नहीं जानता है।‌ बाबा जी के  भक्त विराट-अनुष्का, मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स जैसे सेलिब्रिटी भी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक फोटो वायरल हुआ है जो इन दिनों चर्चा में है। यह फोटो बाबा की कैंची धाम की है। आइए जाने कौन हैं, नीम करोली बाबा और उनके भक्त क्यों उनके पास खींचे हुए चले आते हैं। बरहाल सुपर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी कैंची धाम बाबा जी के आश्रम में हाजिरी लगाने के लिए दिखाई दिए थे।

बीसवीं सदी के महान संत नीम करोली बाबा का आश्रम है। नीम करोली बाबा के बारे में जानना बेहद रोचक होगा क्योंकि उनके आश्रम में भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से पहले बिजनेस के दिग्गज मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स जैसे लोग भी आ चुके हैं। नीम करोली बाबा के चमत्कार से बड़े-बड़े उद्योगपति, फिल्मी स्टार क्रिकेट खिलाड़ी भी उनके आश्रम में हाजिरी दे चुके हैं और उनके भक्त बन चुके हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि नीम करोली बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे। उन पर हनुमान जी की बड़ी कृपा रही है।

नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के हिमालय के सुंदर वादियों में बसा हुआ है। नैनीताल जिले के कुमायूं मंडल में यह आश्रम स्थित है। नैनीताल और अल्मोड़ा के मार्ग पर स्थित आश्रम विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है।

अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि कैची धाम इसे क्यों कहा जाता है तो हम बता दें कि कैंची की तरह यहां रास्ते बेहद मोड वाले हैं। यहीं पर बाबा नीम करोली का मंदिर है इसलिए लोग इस रास्ते की वजह से इसे कैंची धाम भी कहते हैं।‌

यहां मंदिरों की बेहद प्रभावशाली श्रृंखला है, जिसे  बाबा करौली महाराज के समर्पण पर बनाया गया है। अपने समय में बाबा करोली महाराज इस आश्रम में बैठते थे। यही साधना करते थे। बाद में भक्तों ने उनकी इच्छा अनुरूप यहां पर बड़ा धाम यानी आश्रम बनवा दिया।कैंची धाम आश्रम की स्थापना 15 जून सन 1964 में किया गया था। 15 जून के स्थापना दिवस पर हर साल यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, बताया जाता है कि इस भंडारे में लाखों लोग इस दिन भोजन करते हैं।

कौन है नीम करोली बाबा

आश्रम के बारे में  आप जान गए । अब बात करते हैं नीम करोली बाबा जी के बारे में,  जिन्हें नीम करोरी यह महाराज जी के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 1900 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के छोटे से गांव अकबरपुर में हुआ था।बताया जाता है कि 11 वर्ष की अवस्था में इनका विवाह हो गया था लेकिन शादी के कुछ साल बाद इन्होंने अपना घर बार छोड़ दिया और सन्यासी बन गए। 17 साल की उम्र में इन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ, फिर इनका मन ग्रस्त जीवन में नहीं लगा। भ्रमण करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान रहने लगे और इनके कई नाम पड़ गये जैसे-  लक्ष्मण दास, हाड़ी वाला बाबा, तिकोनिया वाला बाबा। लोगों की आस्था इनके प्रति बढ़ने लगी।

नीम करोली बाबा हनुमान के अवतार

आपको बता दें कि नीमकरोरी बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे। लोगों का मानना था कि इनको हनुमान जी की कृपा प्राप्त थी। हनुमान जी की भक्ति में लीन रहने वाले बाबा के ढेर सारे भक्त बनते गए।उन्होंने अपने जीते जी 108 हनुमान मंदिर का निर्माण कराया। बताया जाता है कि उन्हें हनुमान जी की चमत्कारी शक्ति और सिद्धियां भी मिली थी। लेकिन वे आडंबर से दूर रहते थे। उनके ओजस और चमत्कारिक शक्तियों से कई सेलिब्रिटी भी प्रभावित हुए हैं। आपको बता दें कि नीम करोली बाबा कैंची धाम को बाद में उनके भक्तों ने बहुत ही भव्य तरीके से बनाया है।

फेमस सेलिब्रिटी बाबा जी के भक्त

नीम करोली बाबा के अनेक भक्त हैं जिसमें से कई सेलिब्रिटीज है इस कारण से इस समय यह खबर चर्चा में बनी हुई है। बाबा जी के बताए रास्ते और उनके आध्यात्मिक विचारों से प्रेरित भक्तों में विराट अनुष्का स्टीव जॉब और जुकरबर्ग जैसे सेलिब्रिटी भी जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि नीम करोली बाबा का निधन 11 सितंबर 1973 में हो चुका है लेकिन बाबा के भक्ति में डूबे लोग आज भी उन्हें अपने पास होना मानते हैं। इसलिए जो भी दिल से बाबा जी को पुकारता है। बाबा के आश्रम कैंची धाम में खींचा हुआ चला आता है।

देश में नहीं विदेशों में भी चर्चा

हनुमान भक्त नीम करोली बाबा की चर्चा विदेशों में भी है। इसलिए उनके अद्भुत चमत्कार को सुनकर अमेरिका के बिजनेस टायकून एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब भी बाबा जी की श्रद्धा में कैंची धाम तक पधारे थे। आपको बता दें कि उत्तराखंड के अलावा वृंदावन में भी बाबा जी के आश्रम है।

इसी फेहरिस्त में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी नैनीताल स्थित

में बाबा के आश्रम में दर्शन करने के लिए आ चुके हैं। मीडिया में यह खबर बहुत चर्चा में थी। हॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी नैनीताल कैंची धाम आश्रम में आ चुकी है।

बाबा जी के भक्त आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटी भी है। बाबा जी के चमत्कार से हर कोई खींचा हुआ चला आता है। आज भी उनके भक्त मानते हैं कि हनुमान के अवतार नीम करोली बाबा उनसे हर दुखों को दूर करते हैं। जीवन की आपाधापी में जब कोई कुछ भी नहीं समझ पाता है तो वह एक बार नीम करोली बाबा का ध्यान करता है तो उसके प्रति खींचता हुआ चलाता है यही कारण रहा है कि बाबा जी के भक्ति भाव में आम इंसान के साथ ही बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी यहां पर अपने उस दौर में आए जब उन्हें आध्यात्मिक भारत से कुछ हासिल करना था ताकि उन्हें अपने जीवन के उद्देश्य का पता चल सके।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *