- अंतरराष्ट्रीय
- December 24, 2023
- No Comment
- 1 minute read
भारत आ रहे केमिकल जहाज पर ईरान ने किया ड्रोन हमला, अमेरिका रक्षा विभाग पेंटागन ने किया दावा
ईरान ने किया ड्रोन हमला-भारतीय तट के पास हिंद महासागर में लाइबेरिया के झंडे वाले टैंकर जहाज पर ड्रोन से…
ईरान ने किया ड्रोन हमला-भारतीय तट के पास हिंद महासागर में लाइबेरिया के झंडे वाले टैंकर जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि ईरान से लांच किए ड्रोन से शनिवार को हिंद महासागर में एक रासायनिक टैंक को निशाना बनाया गया और हमले के बाद जहाज में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग को बुझा दिया गया। इस जहाज ने 19 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात के एक बंदरगाह से अपनी यात्रा शुरू की थी और 25 दिसंबर को उसे न्यू मैंगलोर बंदरगाह पर पहुंचना था।
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का बड़ा दावा
अमेरिका रक्षा विभाग पेंटागन ने बयान जारी करते हुए कहा कि मोटर जहाज CHEM प्लूटो पर लाइबेरिया का झंडा लगा हुआ था, जिसका मालिकाना हक जापानी कंपनी के पास है और यह जहाज नीदरलैंड से संचालित होता था। बताया जा रहा है कि केमिकल टैंकर पर स्थानीय समय अनुसार लगभग 10:00 बजे (6:00 बजे GMT) गुजरात के वेरावल तट से 200 नॉटिकल में दूर पर यह ड्रोन हमला किया गया है और यह हमला ईरान की तरफ से ड्रोन द्वारा किया गया है।
भारतीय नौसेना ने दी टैंकर को सुरक्षा
भारत आ रहे तेल टैंक पर हमला शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे हुआ इस टैंकर पर सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, जिनमें करीब 20 भारतीय शामिल है और ड्रोन हमले से टैंकर पर आग लग गई थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू कर लिया गया। हमले की जानकारी मिलते हैं भारतीय नौसेना ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और टैंकर की सुरक्षा के लिए एक एयरक्राफ्ट रवाना किया और इसके साथ भारतीय तटरक्षक बलों के जहाज आईसीजीएस को भी टैंकर की सुरक्षा के लिए तुरंत रवाना किया।
कच्चा तेल लेकर जा रहा था जहाज
यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात के एक बंदरगाह से कच्चा तेल लेकर भारत के मंगलुरु बंदरगाह आ रहा था। सैन्य सूत्रों के अनुसार जहाज अब निकटतम बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है। भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की। सूत्रों ने बताया कि जहाज पर सवार चालक दल के साथ 22 सदस्य और जहाज केम प्लूटो अब सुरक्षित हैं।